कोटा। कोटा में एक और ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन होने जा रहा है, जहाँ आचार्य प्रज्ञा सागर महाराज द्वारा तीन दीक्षार्थियों को 2 मार्च को नैसर्गिक दीक्षा प्रदान की जाएगी। मंदिर अध्यक्ष चेतन सर्राफ और मंत्री विकास मजेतिया ने बताया कि इस अवसर पर दीक्षार्थियों की भव्य बिंदौरी व गोद भराई का आयोजन सोमवार को अग्रवाल दिगंबर जैन मंदिर रामपुरा में किया गया।
प्रवक्ता अजय जैन ने बताया कि बिंदौरी यात्रा श्री अग्रवाल दिगंबर जैन मंदिर रामपुरा शास्त्री मार्केट से प्रारंभ होकर बर्तन बाजार, रामपुरा बाजार, आर्य समाज रोड, हिंदू धर्मशाला होते हुए आगे बढ़ी। मार्ग में मोरी के हनुमान जी, गांधी चौक, अग्रसेन बाजार, चार खंबा और सब्जी मंडी से होते हुए श्रीपुरा स्थित दिगंबर जैन मारवाड़ी मंदिर में समापन हुआ। यात्रा के दौरान पात्रों को बग्गियों में बैठाकर बैंड-बाजों के साथ ले जाया गया।
मुख्य संयोजक यतीश जैन खेड़ावाला ने बताया कि यह नैसर्गिक दीक्षा समारोह आयोजन पर्यावरण संरक्षण का विशेष संदेश देगा। दीक्षा के संस्कार थेगड़ा रोड़ स्थित मधुबन बाग में एक विशाल वृक्ष के नीचे संपन्न होंगे, जो वृक्षों और प्रकृति की रक्षा का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करेगा।
आचार्य प्रज्ञा सागर जी महाराज ने इस अवसर पर महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने कहा कि समाज के नियम-कायदे यथावत रहने चाहिए और धर्म की प्रभावना के अनुरूप संचालन होना चाहिए। उन्होंने समाज को संगठित करने और विखंडन को रोकने का संकल्प व्यक्त किया। गुरुदेव ने कहा, “हमारा नाम सदैव बाग लगाने वालों में शामिल होगा, न कि आग लगाने वालों में।
श्वेताम्बर व दिगम्बर दोनों समाज के लोग बनेंगे साक्षी
कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता पंकज मेहता ने गुरुदेव को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सकल जैन समाज के मुख्य संरक्षक जे के जैन ने बताया कि इस बार के नैसर्गिक दीक्षा महोत्सव में श्वेताम्बर व दिगम्बर दोनों समाज के लोग उपस्थित रहेंगे, जो सामाजिक एकता का प्रतीक होगा।
दीक्षा महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया
आयोजन को भव्य बनाने के लिए सोमवार को दीक्षा महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आचार्य प्रज्ञा सागर के सानिध्य में व सकल दिगम्बर जैन समाज समिति के अध्यक्ष विमल जैन नान्ता की अध्यक्षता में शास्त्री मार्केट में एक सभा का आयोजन किया गया। संरक्षक, मुख्य संयोजक व उप संयोजक ने समारोह की रूपरेखा को सभा के समकक्ष रखा। इस सभा में मुख्य संयोजक यतीश जैन खेड़ावाला, विनोद जैन टोरड़ी, जेके जैन, प्रकाश बज, मनोज जैन आदिनाथ, लोकेश जैन, चेतन सर्राफ और विकास मजेतिया सहित कई प्रमुख व्यक्तियों ने भाग लिया।

