कोटा में निशुल्क बाल हृदय रोग जांच केंद्र में पहला सफल ऑपरेशन

0
21

अनूठी जीवनदायिनी पहल के पहले सफल ऑपरेशन पर बांटी मिठाई

कोटा। राजस्थान और आस-पास के क्षेत्रों में बढ़ते जन्मजात हृदय रोग (CHD) के मामलों को देखते हुए, Sudha Medical College & Hospital और जेसीआई कोटा स्टार के संयुक्त प्रयास से “निःशुल्क बाल हृदय रोग निदान केंद्र” की स्थापना की गई है।

स्थापना के पहले दिन दो बच्चों के ऑपरेशन भी सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए तो मिठाई बांटकर खुशी मनाई गई। इस दौरान जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शुभम अग्रवाल एवं जॉन अध्यक्ष अक्षय नायर भी उपस्थिति रहे।

शुभम् अग्रवाल ने कहा कि इस सामाजिक और स्वास्थ्य सेवा के नए अध्याय का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को समय पर निशुल्क जांच, परामर्श व इलाज उपलब्ध कराना है। अक्षय नायर ने इस मानवीय कदम की सराहना करते हुए इसे सैकड़ों परिवारों के लिए एक जीवनदायिनी आशा बताया। उन्होंने समाज के अन्य संगठनों से भी ऐसे जनहितैषी प्रयासों में सहभागिता की अपील की।

सुधा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. पलकेश अग्रवाल ने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से उन शिशुओं को चिन्हित कर उचित चिकित्सा सहायता दी जाएगी। जिनमें जन्म से या प्रारंभिक अवस्था में हृदय रोग पाया जाता है। आज इस पहल का पहला सफल ऑपरेशन किया गया। जो कई और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई शुरुआत है।

जेसीआई कोटा स्टार के अध्यक्ष तनुज खंडेलवाल और चेयरपर्सन रितु खंडेलवाल ने कहा कि हर दिल मुस्कुराए, यही हमारा लक्ष्य है। हमारा उद्देश्य सिर्फ उपचार नहीं, समाज में जागरूकता फैलाना भी है। ताकि हर नवजात समय पर जांच करवा सकें और यह भी समझ सके कि सरकारी योजनाओं के तहत पूरा इलाज निःशुल्क संभव है।

मेंटर संजय गोयल ने कहा कि प्रॉजेक्ट जिंदगी के माध्यम से हम संकल्प लेते हैं कि कोई भी बच्चा पैसे की कमी के कारण इलाज से वंचित न रहे। इस अवसर पर मंच पर कार्यक्रम मेंटर संजय गोयल, कार्यक्रम निदेशक पवन गुप्ता, पवन चित्तौड़ा, नवीन डागा, सौरभ जैन, आशीष जैन, गौरव सोनी मौजूद रहे।