कोटा में निशुल्क बाल हृदय रोग जांच केंद्र शुरू, सरकारी योजना से होगा फ्री इलाज

0
35

कोटा। सुधा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एवं जेसीआई कोटा स्टार के संयुक्त प्रयास से शुक्रवार को निशुल्क बाल हृदय रोग निदान केंद्र की स्थापना की गई। राजस्थान सहित आसपास के क्षेत्रों में जन्मजात हृदय रोग (Congenital Heart Disease – CHD) की बढ़ती गंभीरता को देखते हुए केन्द्र की स्थापना की गई है। इस केंद्र का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को समय पर सही निदान और उपचार उपलब्ध कराना है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटा दक्षिण विधायक सन्दीप शर्मा, नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेश बिरला एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन, नेशनल वाइस प्रेसिडेंट शुभम अग्रवाल, जोन प्रेसिडेंट अक्षय नायर थे।

सभी अतिथियों ने इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कदम सैकड़ों परिवारों के लिए जीवनदायिनी सिद्ध होगा। इस प्रयास की सफलता की कामना की ओर समाज के अन्य संगठनों से भी ऐसे जनहितैषी कार्यो में सहभागिता की अपील की।

सुधा अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर पलकेश अग्रवाल ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य है कि ऐसे नन्हे शिशु, जिनमें जन्म से या प्रारंभिक अवस्था में हृदय संबंधी समस्याएँ होती हैं। उन्हें समय रहते पहचानकर उचित चिकित्सा सहायता दी जा सके। यह कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। जो निश्चित रूप से अनेक परिवारों के लिए जीवनदायिनी साबित होगा।

जेसीआई कोटा स्टार के अध्यक्ष तनुज खण्डेलवाल व चेयरपर्सन रितू खण्डेलवाल ने बताया कि हर दिल मुस्कुराए -यही हमारा लक्ष्य है। इस पहल के तहत हमारा जो मुख्य उद्देश्य है। वह लोगों में जागरूकता लाना है, ताकि नवजात शिशुओं का समय पर डायग्नोसिस हो सके।

उन्हें यह अवगत कराया जा सके कि कई सरकारी योजनाएँ हैं। जिनके तहत बच्चों का इलाज पूरी तरह निशुल्क कराया जा सकता है। हमारा लक्ष्य है कि पैसे के अभाव में कोई भी बच्चा इलाज से वंचित न रहे।

सचिव राजकुमार मित्तल ने बताया कि मंच का संचालन गौरव सोनी ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम मेंटर संजय गोयल, कार्यक्रम निदेशक पवन गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष पवन कल्पना चित्तौड़ा, नवीन डागा, सौरभ जैन, राजेश जैन, नितिन अग्रवाल, आशीष डागा, अनुप्रिया बंसल, प्रियंका गंगवाल, अदिति जैन, जितेंद्र गोयल  उपस्थित थे।