रोटरी क्लब के सहयोग से मिली 6 डायलिसिस यूनिट वाली अत्याधुनिक सुविधा
कोटा। समाज के निर्धन एवं जरूरतमंद वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में सराहनीय पहल करते हुए मानव सेवा समिति महावीर नगर प्रथम में निःशुल्क डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ गुरुवार को सायं 4:30 बजे किया गया।
मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि मानवीय सेवा सबसे बड़ी सेवा है। नर ही नारायण है। डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ करना और निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराना बहुत ही बड़ी सेवा है। उन्होंने कहा कि जो सार्वभौमिक हो वही धर्म और पंथ है। मेडिकल के क्षेत्र में दिन-ब-दिन तरक्की हो रही है। सकारात्मक दृष्टि से किए गए प्रयास ही रंग लाते हैं और इतिहास में अपना नाम दर्ज कराते हैं।
रोटरी क्लब का विशेष सहयोग
स्वागत भाषण में अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल ने कहा कि यहां 6 यूनिट का प्रारंभ किया गया है। सभी प्रकार से निःशुल्क उपचार किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में रोटरी क्लब कोटा का विशेष सहयोग रहा है। दो शिफ्ट में इसका संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि देश में प्रतिवर्ष 3 लाख से अधिक मरीज डायलिसिस के नए आते हैं। रोटरी क्लब अध्यक्ष मनोज सोनी ने कहा कि यह रोटरी व मानव सेवा समिति के संयुक्त सार्थक प्रयासों का परिणाम है कि निःशुल्क डायलिसिस यूनिट लगकर मरीजों की सेवा के लिए तैयार है। जीवन दान पुण्य का काम है, रोटरी हर संभव मदद करेगा।
मेडिकल कॉलेज में प्रतिमाह 2000 लोगों की डायलिसिस
मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल संगीता सक्सेना ने कहा कि न्यू मेडिकल कॉलेज में प्रतिमाह 2000 लोगों की डायलिसिस की जाती है। फिर भी कतार कम नहीं होती। कोटा में एक निःशुल्क यूनिट खुलने से यहां जनता को बहुत फायदा होगा। उन्होंने अंगदान और देहदान के लिए लोगों को प्रेरित किया।
अत्याधुनिक मशीनें, हर बार नए फिल्टर का उपयोग
अंत में आभार मानव सेवा समिति के अधिक्षक डॉ. एस. के. सिंघल ने व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि यह मशीनें अत्याधुनिक हैं और रियूज्ड फिल्टर इसमें नहीं उपयोग होगा। यह ऑटो क्लीन होगी। इसमें हर जांच पर हर बार नए फिल्टर काम में लिए जाएंगे।
1988 से सेवा में समर्पित मानव सेवा समिति
अचल पौद्दार ने मानव सेवा समिति की जानकारी देते हुए बताया कि 1988 से यह समिति लोगों को निःशुल्क सेवा प्रदान कर रही है। इसकी स्थापना संस्थापक सदस्य गुलाब मित्तल, रघुनाथ गोयल, बालचंद पौद्दार, ओम प्रकाश फतेहपुरिया ने की थी।
सहयोगियों का सम्मान
इस अवसर पर यूनिट के सहयोगी रोटरी के पूर्व अध्यक्ष सीए प्रीतम गोस्वामी, केडीए रविशंकर शुक्ला, डॉ. एम नागर, मुकेश व्यास व स्टाफ सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी जीडी पटेल, वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक रीको एम के शर्मा, क्रांति जैन, समिति कोषाध्यक्ष मदन फतेहपुरिया, जीडी पटेल, घनश्याम मूंदड़ा आदि मौजूद रहे।
निदेशक डॉ. एस. के. सिंघल ने बताया कि यह यूनिट मानव सेवा समिति महावीर नगर, कोटा में स्थापित की गई है, जो न केवल अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित है, बल्कि यह पूर्णतः चैरिटेबल (निःशुल्क) स्वरूप में संचालित की जाएगी, जिससे गंभीर किडनी रोगियों को राहत मिल सकेगी। ट्रस्टी गोविंद राम मित्तल के नेतृत्व में यह सामाजिक सेवा की दिशा में एक कदम है।

