एक्टिव लाइफ आधुनिक फिजियोथेरेपी एवं पुनर्वास केंद्र का शुभारंभ

0
55

कोटा। एक्टिव लाइफ+ (मल्टीस्पेशलिटी) फिजियोथेरेपी एवं पुनर्वास केंद्र का उद्घाटन आज वीर सावरकर नगर रंगबाड़ी मेन रोड पर किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि दी एस एस आई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल एवं कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी थे।

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में कोटा नगर निगम के प्रतिपक्ष नेता विवेक राजवंशी वार्ड पार्षद योगेंद्र अहलूवालिया माहेश्वरी रिसोर्ट के निदेशक राजकुमार माहेश्वरी, इन्द्रा विहार विकास सोसायटी के अध्यक्ष छुट्टनलाल शर्मा, सचिव अशोक लड्ढा, समाजसेवी विमलचंद जैन, कोटा जिला केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव अभिमन्यु भावनानी उपस्थित थे।

सभी अतिथियों ने फीता काटकर इस फिजियोथैरेपी सेंटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर दी एस एस आई एसोसियेशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल एवं कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि फिजियोथैरेपी ऐसी पद्धति है, जिसमें बिना मेडिसिन के मरीजों का इलाज किया जाता है।

इलाज एक अच्छा माध्यम है। इस केंद्र के खुलने से मरीजों को फिजियोथेरेपी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा एवं उन्हें संपूर्ण फिजियोथैरेपी व रिहेबिलिटेशन की सुविधा मिलेगी फिजियोथैरेपी में मसाज और कसरत के माध्यम से मरीजों का इलाज किया जाता है जो एक सरल आसान पद्धति है ।

इस अवसर पर नगर निगम प्रतिपक्ष नेता विवेक राजवंशी एवं महेश्वरी रिसोर्ट के निर्देशक राजकुमार माहेश्वरी ने भी समारोह को संबोधित किया। डॉ. आर. पी. सिंघल एवं डॉ. निशांत सक्सेना ने बताया कि कोटा मे पहली बार एक्टिव लाइफ + (मल्टीस्पेशियलटी) फिजियोथेरेपी एवं रिहेबिलिटेशन सेंटर खोला गया है, जिसमें अत्याधुनिक फिजियोथेरेपी सेंटर ऑर्थोपेडिक यूरोलॉजी स्र्पोट्स इन्जरी न्यूरोलोजी, पीडियाट्रिक, ग्रीयाट्रिक आधुनिक फिजियोथेरेपी मशीनों से तेज और आसान रिकवरी होगी। यहां पर आधुनिक मशीनों से सटीक और असरदार इलाज होगा, जो हर मरीज के लिए खास थेरेपी से बेहतर परिणाम देगा।