कोटा। Central bank of india foundation day: सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का 114वां स्थापना दिवस शनिवार को एक होटल पर मनाया गया। समारोह में उपस्थित कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने सभी अतिथियों को साफा लगाकर स्वागत किया।
माहेश्वरी ने इस अवसर पर बैंक स्टाफ से कोटा महोत्सव के दौरान 23 से 25 दिसंबर तक साफा लगाकर बैंकों में कार्य करने की अपील की। सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के रीजनल मैनेजर गौरव त्यागी एवं मुख्य महाप्रबंधक प्रेम शंकर शर्मा ने घोषणा की कि सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के सभी कर्मचारी 23 से 25 दिसंबर तक साफा लगाकर कार्य करेंगे।
माहेश्वरी ने कोटा के सभी अन्य बैंकों के प्रबंधकों से भी अपील की है कि वह भी 23 से 25 दिसंबर तक स्वयं व अपने समस्त स्टाफ को साफा लगाकर लगाकर ही कार्य करने को करें एवं कोटा महोत्सव में अपनी पूर्ण भागीदारी निभाएं।

