कोटा महोत्सव का सफल आयोजन कोटा को पर्यटन नगरी बनाने की दिशा में पहला कदम

0
80

चम्बल रिवर फ्रंट के पश्चिम साइड पर ₹50 प्रवेश शुल्क किए जाने का स्वागत : माहेश्वरी

कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा चंबल रिवर फ्रंट के वेस्ट साइड के शोर्य घाट पर कोटा महोत्सव के दौरान पिछले 8 दिनों से चल रही हाड़ौती के पर्यटन स्थलों स्टॉल का सोमवार को समारोहपूर्वक समापन हो गया।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि होटल फेडरेशन द्वारा आयोजित स्टॉल का अवलोकन लाखों लोगों ने किया और सभी ने हाड़ौती के पर्यटन स्थलों के चित्रण के माध्यम से देखने के बाद कहा कि हाड़ौती में देखने को बहुत कुछ है। अभी तक हमने हमारे हाड़ौती के इन पर्यटन स्थलों को नहीं देखा है और वहां आने वाले हर व्यक्ति ने संकल्प लिया कि हम हाड़ौती के पर्यटन स्थलों के प्रचार- प्रचार के लिए हमारे यहां पर आने वाले हमारे मित्र परिवारजन रिश्तेदारों को भी इन पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाएंगे।

समारोह को संबोधित करते हुए फेडरेशन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोटा महोत्सव भव्य व ऐतिहासिक रहा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से एवं जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी और उनकी टीम द्वारा आमजनों को जोड़ना, कोटा विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, पुलिस प्रशासन, कोटा व्यापार महासंघ की 160 संस्थाएं, दी एसएसआई एसोसियेशन, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन, कोटा मोटर व्हीकल डीलर्स एसोसिएशन, कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेंट्स एसोसिएशन एवं विभिन्न जिलों से आए लोक कलाकारों, अमृता हार्ट जैसी संस्थाओं के सहयोग से ही यह महोत्सव सफल रहा है।

माहेश्वरी ने कहा कि कोटा को पर्यटन नगरी बनाने के लिए जो प्रयास किए गए एवं जिस तरह से जनसमर्थन मिला है, उससे आने वाले समय में और हाड़ौती में अधिक पर्यटन विकास के कार्य होंगे। हम हाड़ौती को पर्यटन नगरी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक संदीप श्रीवास्तव ने होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा बाहर से आए कलाकारों को ठहराने भोजन आदि की व्यवस्था एवं बेहतरीन आतिथ्य सत्कार की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के माध्यम से कोटा महोत्सव में भागीदारी निभाने वाले कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी जिन्होंने कोटा महोत्सव के आयोजन मे कुशल नेतृत्व से और प्रबंधन से इसको भव्य और ऐतिहासिक बनाया।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के पदाधिकारियों ने माला साफा एवं दुपट्टा पहना कर भव्य अभिनंदन और स्वागत किया। इस मौके पर मेनाल रेजीडेंसी के डायरेक्टर नदीम खान, माहेश्वरी रिर्सोर्ट के निदेशक श्वैतांक माहेश्वरी, मुकुंदरा सरोवर प्रीमियर के निदेशक संदीप पाडिया को साफा माला पहनाकर सम्मानित किया गया। जिनके माध्यम से करीब 700 लोगों के ठहरने खाने पीने की 6 दिन तक व्यवस्था की गयी।

बाहर से आने वाले कलाकारों, चित्रकारों, युटयुबर्स एवं मीडिया कर्मियों का भी होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के पदाधिकारियों द्वारा अपनी और से आतिथ्य सत्कार किया गया। कोटा मोटर व्हीकल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम भाटिया, महासचिव अनिल मूंदड़ा द्वारा बाहर से आने वाले समस्त मेहमानों को लाने ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था कर उन्हे कार्य स्थल तक लाने ले जाने वह कोटा भ्रमण कराने पर उनका भी सम्मान किया गया।

कोटा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों जिन्होंने कोटा महोत्सव में बेहतरीन व्यवस्था देने पर अधिशासी अभियंता बंसीवाल, पंकज कुशवाहा, अधीक्षण अभियंता ललित मीणा सिक्योरिटी इंचार्ज रघुराज सिंह हाडा को भी सम्मानित किया गया। दी एसएसआई एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष माहेश्वरी एवं सचिव अनुज माहेश्वरी द्वारा स्थानीय औद्योगिक उत्पादनों की प्रदर्शनी लगाई जाने पर और हेरिटेज वॉक के समापन पर करीब 5000 लोगों के लिए अल्पहार की व्यवस्था किए जाने पर भी उन्हें सम्मानित किया गया।

साथ ही पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक संदीप श्रीवास्तव को भी कोटा महोत्सव में पर्यटन विभाग द्वारा बेहतरीन सेवाओं के लिए सहयोग देने पर सम्मानित किया गया। पूरे शहर में साफा वितरण में सहयोग करने पर कोटा ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद जैन, सचिव ओम जैन सर्राफ, पंकज सोनी, आत्मदीप आर्य, सोनू, आकाशदीप आर्य व कोटा खल-चुरी पशु आहार व्यापार संघ के अध्यक्ष कैलाशचंद जैन, पारस ज्वेलर्स के हेमंत जैन एवं कैलोरी ब्रेड के डायरेक्टर सुधीर तुलस्यान का भी साफा वितरण मे सहयोग किए जाने पर सम्मान किया गया।

हेरिटेज वॉक में कचोरी फेस्ट के आयोजन में शुभम कचोरी भंडार, रतन कचोरी भंडार एवं बृजवासी मिष्ठान भंडार द्वारा भी सहयोग करने पर उन्हें सम्मानित किया गया। इसी के साथ कोटा महोत्सव में बेहतरीन टेंट संचालन के लिए पूनम टेंट हाउस, महावीर टेंट हाउस के संचालक दिलीप कलवार, मोहित कलवार को भी सम्मानित किया गया। होटल फेडरेशन की स्टाल पर बेहतरीन चाय नाश्ते की व्यवस्था करने पर सचिन माहेश्वरी को भी सम्मानित किया गया।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने चंबल रिवर फ्रंट के पश्चिमी छोर का 31 दिसम्बर 2024 से 6 जनवरी 2025 तक प्रवेश शुल्क 50 रुपये किये जाने का स्वागत किया और कहा कि इससे चम्बल रिवर फ्रंट में दर्शकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी और इसका प्रचार -प्रसार हो सकेगा। साथ उन्होंने पूर्वी छोर की भी प्रवेश दर 50 रुपये किए जाने की जिला कलेक्टर से मांग की जिसे चम्बल रिवर फ्रंट के देखने के लिए पर्यटकों की भारी संख्या में भारी बढ़ोतरी होगी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में वहां की दुकानों का किराया बहुत ज्यादा है जिससे व्यापारी घाटे का सौदा होने पर वहां जाने से कतराते हैं। उन्होंने इन दुकानों का किराया संशोधित करके कम किए जाने की मांग की। ज्यादा से ज्यादा व्यापारी अपनी दुकानें वहां लगा सके जिससे हाडोती के पर्यटन विकास का मिशन कामयाब हो सके।

व्यवस्थाओं में भागीदारी निभाने पर होटल फेडरेशन कोटा डिवीजन सम्मानित

कोटा। कोटा महोत्सव के दौरान होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन की पूरी टीम द्वारा कोटा महोत्सव में संपूर्ण भागीदारी निभाने और बाहर से आए कलाकारों मीडिया कर्मियों युटयुबर्स व अन्य अतिथियों के लिए ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था के साथ बेहतरीन आतिथ्य संत्कार के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अवार्ड देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा, जिला कलेक्टर डॉ, रविंद्र गोस्वामी भी मौजूद रहे। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने समापन समारोह में पूरी टीम को इसके लिए हार्दिक बधाई और सहयोग देने वाली सभी संस्थाओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

उन्होंने बताया कि होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा हाड़ौती के पर्यटन विकास मिशन के लिए कार्य करेगी और हाड़ौती के पर्यटन विकास में अपनी संपूर्ण भागीदारी निभाएगी।