कोटा। यात्रियों की बढ़ती संख्या एवं उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा समय-समय पर ट्रेनों में अतिरिक्त कोचों को जोड़ा जाता है। इसी क्रम में पश्चिम मध्य रेलवे, कोटा मंडल द्वारा गाड़ी संख्या 09816/09815 कोटा–मंदसौर–कोटा एक्सप्रेस में स्थायी रूप से कोचों की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि यात्रियों को अधिक आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से इस गाड़ी में एक वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी का कोच, दो शयनयान श्रेणी के कोचों के स्थान पर एक वातानुकूलित चेयरकार (कुर्सीयान) कोच तथा दो सामान्य श्रेणी के कोच स्थायी रूप से जोड़े जाएंगे। इन कोचों की वृद्धि से यात्रियों को बैठने और यात्रा के लिए अधिक स्थान उपलब्ध होगा।
स्थायी कोच वृद्धि की प्रारंभिक तिथियां
- गाड़ी संख्या 19816 कोटा–मंदसौर एक्सप्रेस में 11 दिसंबर से अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे।
- गाड़ी संख्या 19815 मंदसौर–कोटा एक्सप्रेस में भी 11 दिसंबर से अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।
परिवर्तन के बाद कोच संरचना
उपरोक्त दोनों ट्रेनों में अब कुल 11 कोच होंगे, जिनमें 1 वातानुकूलित चेयरकार, 2 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी कोच शामिल होंगे। यह कोच संरचना यात्रियों की मांग को पूरा करने और यात्रा को और अधिक सहज बनाने में सहायक होगी।

