कोटा। रेलवे द्वारा आगामी त्यौहारों को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए कोटा मंडल होकर जाने वाली 10 जोड़ी गाड़ियों में विभिन्न श्रेणी के अस्थाई कोच की बढ़ोत्तरी की जा रही है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि अतिरिक्त कोच के साथ संचालित की जाने वाली गाड़ियां इस प्रकार है-
- गाड़ी संख्या 19608/19607, मदार-कोलकाता-मदार एक्सप्रेस में मदार से दिनांक 03.03.25 से 31.03.25 तक एवं कोलकाता से दिनांक 06.03.25 से 03.04.25 तक 01 सैकण्ड एसी श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है।
- गाड़ी संख्या 12465/12466, इंदौर-भगत की कोठी -इंदौर एक्सप्रेस में इंदौर से दिनांक 02.03.25 से 01.04.25 तक एवं भगत की कोठी से दिनांक 03.03.25 से 02.04.25 तक 03 द्वितीय शयनयान कोच की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है।
- गाड़ी संख्या 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर एक्सप्रेस में जोधपुर से दिनांक 01.03.25 से 31.03.25 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.03.25 से 01.04.25 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है।
- गाड़ी संख्या 14864/14863, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर एक्सप्रेस में जोधपुर से दिनांक 01.03.25 से 31.03.25 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.03.25 से 01.04.25 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है।
- गाड़ी संख्या 14866/14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस में जोधपुर से दिनांक 01.03.25 से 31.03.25 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.03.25 से 01.04.25 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है।
- गाड़ी संख्या 12988/12987, अजमेर-सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस में अजमेर से दिनांक 01.03.25 से 15.03.25 तक सियालदह से दिनांक 02.03.25 से 16.03.25 तक 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है।
- गाड़ी संख्या 09621/09622, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस- अजमेर स्पेशल में अजमेर से दिनांक 02.03.25 से 30.03.25 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 03.03.25 से 31.03.25 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है।
- गाड़ी संख्या 09627/09628, अजमेर-सोलापुर-अजमेर स्पेशल में अजमेर से दिनांक 05.03.25 से 26.03.25 तक एवं सोलापुर से दिनांक 06.03.25 से 27.03.25 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है।
- गाड़ी संख्या 20481/20482, भगत की कोठी- तिरूच्चिराप्पल्लि- भगत की कोठी एक्सप्रेस एक्सप्रेस में भगत की कोठी से दिनांक 05.03.25 से 26.03.25 तक एवं तिरूच्चिराप्पल्लि से दिनांक 08.03.25 से 29.03.25 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है।
- गाड़ी संख्या 19715/19716, जयपुर-गोमतीनगर (लखनऊ)-जयपुर एक्सप्रेस में जयपुर से दिनांक 02.03.25 से 18.03.25 तक एवं गोमतीनगर से दिनांक 03.03.25 से 19.03.25 तक 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है।

