कोटा। Trains temporarily cancelled: रेल प्रशासन द्वारा अपरिहार्य कारणों से इदगाह–भरतपुर यात्री गाड़ियाँ आज से अस्थायी रूप से निरस्त रहेंगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि कोटा मंडल से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 51907/51908 एवं 51909/51910 इदगाह–भरतपुर पैसेंजर गाड़ियों का संचालन 4 सितम्बर से 13 दिसम्बर तक अस्थायी रूप से निरस्त करने का निर्णय लिया है।

