बिजनेस अवार्ड: रोटरी क्लब बिजनेस विंग आरएमबी ने किया व्यापारियों का सम्मान   

0
14

कोटा। रोटरी क्लब की बिजनेस विंग रोटरी मीन्स बिजनेस सम्मान समारोह का आयोजन एक होटल में किया गया। आरएमबी कोटा चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. नीरल बरथुनया ने बताया कि इस बिजनेस विंग से सम्पूर्ण हाड़ोती के व्यापारी जुड़े हुए है। इस विंग द्वारा व्यापार के विकास के लिए विभिन्न प्रकार से प्रचार, प्रसार आदि किया जाता है।

सचिव आशीष खंडेलवाल बताया कि समारोह में 60 से अधिक कैटेगेरी के व्यापारियों का सम्मान किया गया। कोटा बिजनेस अवार्ड के अंतर्गत उन व्यापारियों का सम्मान किया गया। जिन्होंने व्यवसाय विकास कार्यशालाएं, ग्राहक जागरूकता अभियान, व्यापार में नैतिकता आधारित पारदर्शी व्यावसायिक प्रथाओं, उत्तम गुणवत्ता का चयन आदि बातों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार के संगोष्ठियों का आयोजन और सोशल मीडिया द्वारा प्रचार प्रसार कर व्यापार को बढ़ाने के गुर बताए।

उपाध्यक्ष उमेश गोयल ने बताया कि व्यापारिओं के सम्मान के साथ साथ कुछ विशेष केटेगरी के अवार्ड भी प्रदान किए गए। जिसमें बेस्ट फील्ड विजिट -मुकेश चौधरी, बेस्ट प्रेजेंटेशन – जयंत उपाध्याय, हाईएस्ट मेंबर मेकिंग – दीपक मेहता, हाईएस्ट बिजनेस रिफरेन्स – प्रीतम गोस्वामी एवं हाईएस्ट अटेंडेंस के लिए आशीष खंडेलवाल को सम्मानित किया गया।

आरएमबी चैप्टर के निदेशक दीपक मेहता ने बताया कि आरएमबी  चैप्टर द्वारा व्यापारियों के मोटिवेशन के लिए गत माह में मोटिवेशनल स्पीकर एवं बिजनेस कोच सोनू शर्मा को भी आमंत्रित किया गया। जिसमें 600 से अधिक व्यापारी सम्मिलित हुए। उनसे पूर्णत: प्रभावित होकर उन्होंने जाना की किस प्रकार अपने ऊपर विश्वास रखकर अपने बिजनेस को उचाईयों तक पहुंचाया जाए।

कोषाध्यक्ष मयूर पिपलानी  ने बताया कि रोटरी क्लब की बिजनेस विंग आरएमबी ने 2023 में काम करना शुरू किया और पिछले दो वर्षो के दौरान उसने अपने सदस्यों को 85 करोड़ रुपये का व्यवसाय बनाने में मदद की है।

आर्किटेक्ट रश्मि चांगलानी ने बताया कि  आरएमबी चैप्टर महिला उद्यमियों के आगे बढ़ने के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है। यह महिला उद्यमियों के सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देता है। व्यापार की बारीकियों को समझाता है।  

नवीन कार्यकारिणी का गठन
संस्थापक प्रीतम कुमार गोस्वामी ने बताया कि इस अवार्ड नाईट के दौरान वर्ष 2026-27 की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें विनायक गोयल को अध्यक्ष एवं सीए देवेंद्र कटारिया को सचिव पद के लिए चुना गया। आगामी अध्यक्ष विनायक गोयल ने बताया की कोटा आरएमबी चैप्टर द्वारा 4 अक्टूबर को मेगा विजिट डे का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हाड़ोती के सभी क्षेत्रों से व्यापारी सम्मिलित हो सकते हैं। पूर्व रजिस्ट्रेशन के लिए रोटरी क्लब कोटा एवं आरएमबी के सदस्य से संपर्क कर सकते है।