IIFA Digital Award: कोटा फैक्ट्री सीजन 3 को मिला सर्वश्रेष्ठ कहानी का अवार्ड

0
10
जितेंद्र कुमार ने पंचायत सीजन 3 के लिए मुख्य भूमिका पुरुष (सीरीज) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। अभिनेता ने सीरीज में अभिषेक त्रिपाठी का किरदार निभाया है।

लाइन प्रोड्यूसर सुभाष सोरल, दिनेश माहेश्वरी सहित कोटा के कई लोगों ने किया था काम

कोटा। आईफा डिजिटल अवार्ड में टीवीएफ का बोलबाला रहा। टीवीएफ की 2 सीरीज ने अपने नाम सारे मेजर अवॉर्ड्स कर लिए, जिसमें ‘कोटा फैक्ट्री’ और ‘पंचायत’ का नाम शामिल है। जितेंद्र कुमार के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें मुख्य भूमिका (पुरुष) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। TVF के गौरव में इजाफा करते हुए, कोटा फैक्ट्री सीजन 3 ने सीरीज में सर्वश्रेष्ठ कहानी (मूल) (Best Story Kota Factory Season 3) का पुरस्कार जीता।

इस अवार्ड को पाते ही कोटा फैक्ट्री की टीम में खुशी की लहर दौड गई और सभी ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। कोटा फैक्ट्री की अधिकांश शूटिंग कोटा में ही हुई थी। फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर सुभाष सोरल ने बताया कि कोटा कोचिंग को लेकर व युवाओं की सोच सहित कोटा के ऊपर बनाई गई कोटा फैक्ट्री की टीम ने काफी बेहतर कार्य किया और फिल्म को भी काफी सफलता मिली।

अभिनेता जितेंद्र के साथ लाइन प्रोड्यूसर सुभाष सोरल।

आईफा डिजिटल अवार्ड 2025 जयपुर में हुए आयोजन में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता जितेन्द्र कुमार को चुना गया। सुभाष सोरल ने बताया कि कोटा के युवा अब तेजी से फिल्मी दुनिया की और बढ रहे हैं। कोटा फेक्ट्री की शूटिंग कोटा में हुई, यह हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में भी कोटा को कुछ बडी फिल्म मिलने की संभावना है।

कोटा फैक्ट्री को आईफा अवार्ड प्राप्त होने पर कलाकार भुवनेश महावर, आशीष शर्मा, अंशुल मेहरा, जीतू मलूका, सलोनी सोरल, दिनेश माहेश्वरी, नंद किशोर शर्मा, विशाल शर्मा, लक्ष्य, मनीष मीणा, कुणाल मिश्रा, लविशा सहित कई लोगों ने हर्ष व्यक्त किया। ज्ञातव्य है कि वरिष्ठ पत्रकार दिनेश माहेश्वरी ने भी कोटा फैक्ट्री सीजन 3 में बतौर स्टूडेंट्स के पैरेंट की भूमिका निभाई थी।