कोटा नागरिक सहकारी बैंक में QR कोड और UPI सुविधा प्रांरभ होगी: राजेश बिरला

0
9

कोटा। कोटा नागरिक सहकारी बैंक लि.कोटा के संचालक मण्डल की बैठक सोमवार को अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। प्रबंध संचालक बीना बैरवा ने बताया कि बैठक में सीआरआर व एसएलआर की अनुपालना, अवधि पार ऋण, जमा व अग्रिम की समीक्षा, विभिन्न पॉलियों की समीक्षा, साइबर सिक्योरिटी, एनपीए वसूली, बैंक ग्राहक सेवा, सुरक्षा व्यवस्था, मानव संसाधन विकास एवं स्टॉफ प्रशिक्षण, इंटरब्रांच व बैंक रिकन्सिलेशन व प्रतिभूति निवेश सहित 36 बिंदुओं के एजेंडे पर बोर्ड सदस्यों के साथ विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने निर्णय लिया कि कोटा नागरिक सहकारी बैंक में शीघ्र डिजिटल इंडिया अभियान को गति देते हुए और ग्राहकों को आधुनिक सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में शीघ्र ही क्यूआर कोड (QR Code) आधारित भुगतान प्रणाली प्रारंभ की जाएगी। यह पहल न सिर्फ ग्राहकों के लिए सुविधाजनक होगी, बल्कि व्यापारियों और छोटे दुकानदारों के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगी।

उन्होंने बताया कि इससे बैंक के खाताधारकों को डिजिटल लेनदेन में सुविधा होगी, और वे अन्य राष्ट्रीय बैंकों के समकक्ष तेज, सुरक्षित और सहज पेमेंट अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। यूपीआई के जरिए ग्राहक अब मोबाइल से सीधा भुगतान, बिल जमा, पैसे ट्रांसफर जैसी सेवाएं बिना किसी झंझट के उपयोग कर सकेंगे।

जमाओं में वृद्धि, 13 नए सदस्य बनाए
प्रबंध संचालक बीना बैरवा ने बताया कि अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला एवं बोर्ड के निर्देशानुसार 13 नए सदस्य बनाए गए, जिनकी लोन पत्रावलियों की जांच एवं समीक्षा की गई। दी अरबन कॉपरेटिव बैंक हेतु रजिस्ट्रार सहकारी समितियों जयपुर द्वारा अनुमोदित कर्मचारी सेवा- 2025 लागू करने का निर्णय लिया गया। नए सेवानियमों के आधार पर नए आईटी क्षेत्र के अनुभवी कार्मिको की भर्ती की जाएगी। एमडी बैरवा ने बताया कि गत माह की तुलना में इस माह जमाओं में 2 करोड़ की वृद्धि दर्ज करते हुए 83076.13 लाख रुपये से 83262.14 लाख रुपये तक जमाएं हो चुकी हैं।

बैठक में बोर्ड उपाध्यक्ष हेमराजसिंह हाड़ा, संचालक राकेश जैन, सुरेश चंद्र काबरा, महेंद्र कुमार, महावीर सुवालका, अशोक मीना, ओमप्रकाश मेहरा, शैलेन्द्र ऋषि, नंदलाल प्रजापति, सहवरित संचालक महेशचंद अजमेरा, अरुण भार्गव सहित महिला संचालक पद्मिनी हाडा, तनीशा बादल एवं आरके जैन आदि उपस्थित रहे।