कोटा। कोटा नागरिक सहकारी बैंक लि.कोटा की संचालक मण्डल व ऋण कमेटी की बैठक गुरूवार को राजेश कृष्ण बिरला की अध्यक्षता में प्रधान कार्यालय रावतभाटा रोड़ पर आयोजित की गई।
प्रबंध संचालक बीना बैरवा ने बताया कि बैठक में सीआरआर व एस एल आर की अनुपालना,अवधि पार ऋण की समीक्षा, साइबर सिक्योरिटी, जमाओं की समीक्षा, एनपीए वसूली, बैंक ग्राहक सेवा, सुरक्षा व्यवस्था, मानव संसाधन विकास एवं स्टॉफ प्रशिक्षण, इंटरब्रांच व बैंक रिकन्सिलेशन, समीक्षा व प्रतिभूति निवेश सहित 30 बिंदुओं के एजेंडे पर बोर्ड व बोम सदस्यों के साथ विचार-विमर्श किया गया।
बोर्ड बैठक में अहमदबाद विमान हादसे में मृत लोगों के प्रति संवेदना व्यक्ति की गई। बृहस्पतिवार को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर सहकार नेता राजेश कृष्ण बिरला ने अपनी संवेदनाएं प्रकट करते कहा कि दुर्घटना की दुखद खबर अत्यंत पीड़ादायक है और मन को व्यथित करने वाली है।
बैठक में अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने घोषणा की कि कोटा नागरिक सहकारी बैंक में शीघ्र यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) सुविधा प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने बताया कि इससे बैंक के खाताधारकों को डिजिटल लेनदेन में सुविधा होगी और वे अन्य राष्ट्रीय बैंकों के समकक्ष तेज, सुरक्षित और सहज पेमेंट अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। यूपीआई के जरिए ग्राहक अब मोबाइल से सीधा भुगतान, बिल जमा, पैसे ट्रांसफर जैसी सेवाएं बिना किसी झंझट के उपयोग कर सकेंगे।
न्यूनतम ब्याज दरों का उठाएं लाभ
अध्यक्ष बिरला ने कहा कि कोटा नागरिक मे न्यूनतम ब्याज दरो पर ऋण की सुविधा उपलब्ध है। कोटा की जनता को अधिक से अधिक संख्या में इसका लाभ मिल सके ऐसे में विशेष कार्य योजना भी बनाई जाएगी। अन्य बैंको की तुलना में सावधि जमाओं पर ब्याज दर भी अधिक दी जा रही है कोटा की जनता को इसका लाभ—2 अधिक से अधिक उठाना चाहिए। उन्होने बताया कि बैंक की वित्तिय स्थिती बहुत बेहतर है बैंक मई तिमाही में 2.51 करोड़ का लाभ दर्ज कर चुका है।
प्रबंध निदेशक बीना बैरवा ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा निर्देश अनुसार बैंक में रिकॉर्ड मेंटीनेंस पॉलिसी, इंटर ऑडिट पॉलिसी, बैंक चार्जेस ,एक्सपेंडिचर पॉलिसी व विनियोग कमेटी की सिफारफों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर बैंक द्वारा 19 व्यक्तियों को 233 लाख रूपयें के लाभ वितरित किए गए। बैठक में 17 नए सदस्यों को स्वीकृति प्रदान की गई।

