कोटा दशहरा: हाडौती स्तर की कुश्तियों में रही जबरदस्त टक्कर, फाइनल आज

0
13

चंबल राजस्थान केसरी कुश्ती दंगल के मुकाबले होंगे शुरू

कोटा। राष्ट्रीय मेला दशहरा के तहत चल रहे हाडौती केसरी दंगल में सोमवार को जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। कार्यक्रम संयोजक हरीश शर्मा ने बताया कि सोमवार को मुख्य रूप से हाडोती चंबल कुमार, हाडोती चंबल केसरी, हाड़ी रानी चंबल कुमारी और हाड़ी रानी चंबल केसरी के मुकाबले हुए।

इस दौरान हाड़ौती चंबल कुमार के मुकाबले में फैजान बारां, राहुल अग्रवाल देवभूमि व्यायामशाला, सुमित गोचर हरगोविंद व्यायामशाला, रूद्र शर्मा कैथून, मंगल वर्मा बसंत विहार, दीपक गुर्जर कैथून, विशाल बोयत और नवीन गोचर महावीर नगर प्रथम विजेता रहे। इसके अलावा हाडोती चंबल केसरी टाइटल के मुकाबले में हरगोविंद व्यायामशाला के भानुप्रताप, मंगलेश्वर व्यायामशाला के मोहित तथा महावीर नगर प्रथम से गुंजन शर्मा और हर्षित कुमार विजेता रहे।

उन्होंने बताया कि हाड़ी रानी चंबल कुमारी टाइटल में मंगलवार को लक्ष्मी नागर मंगलेश्वर व्यायामशाला और प्रिया वर्मा महावीर नगर प्रथम के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसके अलावा, हाड़ी रानी चंबल केसरी कुश्ती दंगल में बजरंग व्यायामशाला की दिव्या और प्रिया शर्मा के बीच फाइनल मुकाबला होगा।

मेला एवं अन्य उत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने बताया कि चंबल राजस्थान केसरी कुश्ती दंगल के मुकाबले मगंलवार से दशहरा मैदान स्थित श्रीराम रंगमंच पर शुरू होंगे। इससे पहले हाड़ौती केसरी कुश्ती दंगल के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

दंगल में भाग लेने के लिए प्रदेश के तकरीबन सभी जिलों से खिलाड़ी आ रहे हैं। जिनमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके और मेडल जीत चुके महिला पुरुष पहलवान भी शामिल हैं। दंगल में भाग लेने के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कोमल वर्मा, अश्विनी बिश्नोई, वर्ल्ड पुलिस मेडल विजेता छगन मीना, प्रियंका आदि आ रहे हैं। वही इंटरनेशनल स्तर के रेफरी संजीव कुमार, कल्याण बिश्नोई, रामरतन गुर्जर, मंगेश गुर्जर समेत विभिन्न स्पेशलिस्ट रेफरी कोटा आ रहे हैं।

राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता ने बताया कि कुश्ती दंगल को पारदर्शी बनाने के लिए टीआरए सिस्टम मंगाया गया है। जिसके तहत एलईडी लगाई गई है और वीडियोग्राफी भी की जा रही है। एलईडी पर मुकाबलों की टाइम चलती है। वहीं कुश्ती को इंटरनेशनल लेवल प्रदान करने के लिए मंच भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया गया है। पूरी कुश्ती को कंडक्ट करने के लिए ओलंपिक कैटेगरी के रेफरी सत्यदेव मलिक को विशेष तौर पर कोटा बुलाया गया है। जो लगातार विभिन्न कुश्ती रेफरी की ट्रेनिंग ले रहे हैं।

इससे पहले हाड़ौती केसरी कुश्ती दंगल का उद्घाटन कुश्ती संघ के संरक्षक पंडित गोविंद शर्मा, मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी, चैस एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम भाटिया, जूड़ो संघ के अध्यक्ष युवराज सुवालका, राजस्थान कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष आईके दत्ता, नगर निगम में एडिशनल एसपी तरुणकांत सोमानी, उपायुक्त जवाहर जैन, जिला भाजपा शहर उपाध्यक्ष जगदीश मोइल, कार्यक्रम संयोजक जिला कुश्ती संघ के सचिव हरीश शर्मा, सत्यदेव मलिक, नाथूलाल पहलवान, चांद दत्ता के द्वारा भगवान हनुमान जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।

आज राजस्थान केसरी और हाड़ी रानी खिताब के लिए होंगे मुकाबले
मेला एवं अन्य उत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने बताया कि चंबल राजस्थान केसरी कुश्ती दंगल विभिन्न कैटेगरी में खेला जाएगा। राजस्थान केसरी (70 किलो से अधिक भार वर्ग) फ्रीस्टाइल और ग्रीको स्टाइल के मुक़ाबले होंगे। इसके आलावा महिला वर्ग में हाड़ी रानी राजस्थान केसरी (60 किलो से अधिक भार वर्ग) कुश्ती, राजस्थान कुमार केसरी दंगल केसरी (60-70 किलो वर्ग), हाडी रानी चम्बल राजस्थान कुमारी महिला (50- 60 किलो भार वर्ग) कैटेगरी में मुकाबले जाएंगे।