कोटा। राष्ट्रीय दशहरे मेले में आगंतुकों को इस बार दुनिया के प्रमुख शहरों की सैर करने का मौका मिलेगा। मेले में बनाई गई एयर इंडिया की फ्लाइट से सीधे ग्लोबल सिटी में लैंड कराया जाएगा। मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने बताया कि पिछली बार की तरह ही इस बार भी मेले में नए आकर्षण जोड़े गए हैं।
इसके तहत ग्लोबल सिटी का निर्माण किया जा रहा है। मेले में आने वाले मेलार्थी यहां बने हुए हवाई जहाज में प्रवेश कर वहां से सीधे ग्लोबल सिटी पहुंच सकेंगे। इसका निर्माण भोपाल की एक फार्म के द्वारा किया जा रहा है। ग्लोबल सिटी के निर्माण के लिए पिछले 15 दिन से बंगाल के 50 कारीगर जुटे हुए हैं।
डब्बू भाई भोपाल वाले ने बताया कि ग्लोबल सिटी में बुर्ज खलीफा, एफिल टावर, ट्विन टावर, अल अलारेव, लंदन सिटी, लंदन स्ट्रीट जैसी दुनिया की प्रसिद्ध बिल्डिंग और शहर के प्रतिरूप बनाए जा रहे हैं। जिनके साथ सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे। मेले में आने वाले आगंतुक इन सेल्फी पॉइंट्स पर सेल्फी लेकर दुनिया के प्रमुख शहरों की सैर का आनंद ले सकेंगे।
निर्माण करने वाले कारीगर उदयशंकर राय ने बताया कि ग्लोबल सिटी के निर्माण के लिए बंगाल से 30 मजदूर और मिस्त्री बुलाए गए हैं। जो 15 दिन से लगातार काम में जुटे हुए हैं। इसमें थर्मोकोल के मॉडल बनाकर आर्टवर्क, हैंड वर्क का काम किया जा रहा है।
बंगाल के आर्टिस्ट के द्वारा एयर इंडिया के हवाई जहाज का निर्माण भी किया जा रहा है। जिसके साथ सेल्फी ले सकेंगे। फ्लाइट के अंदर प्रवेश कर ग्लोबल सिटी पहुंच सकेंगे। इसके निर्माण में लोहे का फ्रेम बनाया गया है। साथ ही, थर्माकोल, लकड़ी, पीवीसी फॉम, कपड़ा, बांस, बल्ली आदि का प्रयोग किया जा रहा है। इसे विजयादशमी के दिन शुरू कर दिया जाएगा।

