कोटा ट्रैवल मार्ट से हाड़ोती के पर्यटन स्थलों को मिलेगी राष्ट्रीय पहचान: दिया कुमारी

0
47

पर्यटन मंत्री ने किया कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट के पोस्टर का विमोचन

कोटा। फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ़ राजस्थान (FHTR) एवं पर्यटन विभाग द्वारा जयपुर के सिटी पैलेस में राजस्थान डॉमेस्टिक ट्रैवल मार्ट के पांचवे संस्करण का उद्घाटन आज राज्य की उप मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी द्वारा किया गया।

होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया एवं मुख्य सलाहकार अनिल मूंदड़ा ने बताया कि इस अवसर पर कोटा में 2-3-4 जनवरी 2026 को आयोजित हो रहे कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के पोस्टर का विमोचन उप मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी द्वारा दिया गया।

इस अवसर पर पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव राजेश यादव एवं आयुक्त रुकमणि रियार, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान, संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया, मुख्य सलाहकार अनिल मूंदड़ा, बूंदी इकाई के राजकुमार चौधरी, सेविनियर के समन्वयक ऋषभ भार्गव, फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ़ राजस्थान (FHTR) के अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला, सचिव वीरेंद्र सिंह शेखावत प्रमुख रूप से मौजूद थे।

होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन के पदाधिकारियों द्वारा जयपुर के बाहर पहली बार कोटा में कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट आयोजित करवाने पर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का शॉल, दुपट्टा, साफा, बुके भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया। पोस्टर के विमोचन के अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के आयोजन से हाड़ौती को पर्यटन के दृष्टिकोण से राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान मिलेगी।

पिछले वर्ष राज्य में विदेशी पर्यटकों की आवक में लगभग 22% की वृद्धि हुई है। आज पर्यटन एवं आतिथ्य क्षेत्र राज्य की जीडीपी में लगभग 12% का योगदान दे रहा है एवं लाखों लोगों को रोजगार उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में कॉन्सर्ट टूरिज्म डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा देने के लिए विशेष नितियां लागू की जा रही है।

पर्यटन विभाग के साथ-साथ सरकार हवाई अड्डों सड़कों एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसी आधारभूत मूलभूत सुविधाओं पर भी ध्यान दे रही है। उन्होंने पर्यटन उद्योग प्रतिनिधियों से अपील की है कि राज्य में नई डेस्टिनेशन अपने अनुभव से डिजाइन करें और नई डेस्टिनेशन विकसित करें।

इसके लिए हाड़ोती जैसे अछूते पर्यटन स्थल जहां पर पर्यटन की विपुल संभावनाएं होते हुए भी विकसित नहीं हो पाया है। इसके लिए प्रचार प्रसार की कमी एवं क्षेत्र में भरपूर प्रयास नहीं होना एक बड़ा कारण रहा है और कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट और पर्यटन उत्सव का आयोजन अच्छे प्रयास है, जिससे पर्यटन की दिशा में यहां की अर्थव्यवस्था और रोजगार को एक नई दिशा मिलेगी ।

इस अवसर पर होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि पर्यटन विभाग होटल फेडरेशन आफ राजस्थान एवं कोटा संभाग द्वारा 2-3-4 जनवरी 2026 को आयोजित कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट ऐतिहासिक अनूठा एवं भव्य होगा।

समारोह में पूरे देश भर से आए ट्यूर ऑपरेटर, पर्यटन से जुड़ी एजेंसियों के प्रतिनिधियों को होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान, संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया, मुख्य सलाहकार अनिल मूंदड़ा ने संपर्क कर सभी को कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में अपनी भागीदारी निभाने के लिए आमन्त्रण दिया।

माहेश्वरी एवं पाडिया ने बताया कि तीन दिवसीय जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा एक स्टॉल लगाई गई है, जिसमें कोटा डिवीजन की टीम द्वारा हाड़ोती के पर्यटन स्थलों, हाड़ोती ट्रेवल मार्ट की संपूर्ण जानकारी एवं कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में आने का आमंत्रण भी दिया जा रहा है ।