कोटा। कोटा जिला केमिस्ट एलायंस के सभी सदस्यों की सोमवार को एक होटल में हुई संयुक्त बैठक में राजस्थान केमिस्ट एलाइन्स के अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर क्रांति जैन, सचिव पद पर अभिमन्यु, कोषाध्यक्ष पद पर लक्ष्मण नेनानी, उपाध्यक्ष पद पर प्रेम बाठला, सह सचिव चंद्रकांत खंडेलवाल एवं संरक्षक गोपाल मित्तल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया।
राजस्थान केमिस्ट एलायंस के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने कोटा जिला केमिस्ट एलायंस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष क्रांति जैन एवं सचिव अभिमन्यु को बधाई देते हुए अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्य बनाने के लिएअधिकृत किया। बैठक में सभी अतिथियों ने कोटा जिला केमिस्ट एलायंस के नव निर्वाचित सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव व होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कोटा जिला केमिस्ट एलायंस के सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए सभी केमिस्ट साथियों के हित के लिए कार्य करने की उम्मीद जताई।
राजस्थान केमिस्ट एलायंस की बैठक में एलायंस जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष रवि मित्तल, सहसचिव राजकुमार जैन, जतिन, गुलाब यादव, नितेश कोठारी ,जयपुर जिला केमिस्ट एलायंस के अध्यक्ष राजीव जैन, उदयपुर जिला केमिस्ट एलायंस के सचिव दिलीप सांभर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे ।

