कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट्स एसोसिएशन के चुनाव आज, राठी व शर्मा पैनल में मुकाबला

0
17

कोटा। कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट्स एसोसिएशन के चुनाव गुरुवार को भामाशाह अनाज मंडी स्थित सेठ भामाशाह भवन में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक होंगे। इसके बाद मतगणना प्रारम्भ होगी।

इस चुनाव में एक पैनल अविनाश राठी का है तो दूसरा अशोक शर्मा है। दोनों पैनल में जबरदस्त मुकाबला है। अध्यक्ष पद के लिए अविनाश राठी का मुकाबला अशोक शर्मा से है। हालाँकि दोनों ही लम्बे समय तक अध्यक्ष एवं महामंत्री पद पर रह चुके हैं

वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए सुशील गम्भीर एवं नितिन खंडेलवाल, महामंत्री पद के लिए महेश खण्डेलवाल एवं प्रकाश चंद जैन, उपाध्यक्ष के लिए प्रवीण अग्रवाल का मुकाबला नरेंद्र कुमार शर्मा से है। कोषाध्यक्ष पद पर सुनील कुमार मेहता एवं कैलाश चंद गुप्ता (पोकरा) मैदान में है। सहमंत्री के लिए शिवनारायण जगरोटिया एवं दीपक जैन (सोनू), सहमंत्री (कार्यालय) के लिए मनोज कटारिया एवं सुनील कुमार जैन चुनाव लड़ रहे हैं।

कार्यकारिणी के लिए अंकुर जैन, अंकुर खण्डेलवाल, गिरिराज प्रसाद नागर, जितेंद्र अग्रवाल, प्रदीप कुमार खण्डेलवाल, पवन मीणा, राजकुमार मित्तल, रामेश्वर मालव, संदीप कुमार अटल, विष्णुदत्त खण्डेलवाल राठी पैनल से हैं। दीपक कुमार मालव, मनीष काबरा, नीरज नागर, पृथ्वीराज गोचर, प्रमोद कुमार जैन, प्रतीक जैन (पालीवाल), रविकांत गौतम एवं रूपचंद जैन शर्मा पैनल से हैं।