कोटा। कोटा गौरव सम्मान समारोह 2026 का भव्य आयोजन 11 जनवरी को शाम 6 बजे द करणी पैलेस, मानपुरा, बारां रोड पर किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक और कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रान्ति जैन ने बताया कि समारोह का उद्देश्य कोटा की सामाजिक, सांस्कृतिक, व्यावसायिक और शैक्षिक प्रतिभाओं को एक ही मंच पर सम्मानित करना है।
समारोह में कुल 300 श्रेष्ठ व्यक्तित्त्वों को सम्मानित किया जाएगा। जिनमें 200 नागरिकों को प्राइड ऑफ कोटा और 100 उद्यमियों को बिजनेस आइकन्स ऑफ कोटा पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। समाज सेवा, शिक्षा, चिकित्सा, कला, खेल, उद्योग, युवा नेतृत्व और व्यापार जगत के अनेक लोगों का चयन किया गया है।
समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने में आयोजन समिति के सभी सदस्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। समिति में अनिमेष जैन, ईश्वर गंभीर, चंद्रकांत खंडेलवाल, हाकिम बख्श, के. पी. सिंह, काका हरविंदर सिंह, प्रदीप दाधीच, लक्ष्मण जैनानी, सी. ए. मोहित जैन, मुकेश व्यास, नरेश शर्मा, संजय गोयल, सुरेन्द्र गोयल विचित्र, तनुज खंडेलवाल, बी. एस. आनंद, नन्द किशोर शर्मा, कवलीन मालवीय, यश मालवीय और आशुतोष जैन सक्रिय रूप से व्यवस्था और समन्वय में लगे हैं।
ओम बिरला सेवा गैलरी में दिखेगी सेवा यात्रा
कार्यक्रम के उपसंयोजक और हाड़ौती फाउंडर्स एसोसिएशन के सचिव राजकुमार माहेश्वरी ने बताया कि समारोह के दौरान ओम बिरला सेवा गैलरी लगाई जाएगी। जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के विधायक से लेकर सांसद और फिर लोकसभा अध्यक्ष बनने तक की सेवा यात्रा को बड़े पैमाने पर प्रस्तुत किया जाएगा। इस गैलरी में वीडियो प्रस्तुति के साथ-साथ एक विशाल फिजिकल फोटो प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। जिसमें उनके विकास कार्य, जनता से जुड़ाव, शिक्षा क्षेत्र में योगदान और कोटा सहित देशभर में किए गए जनसेवा कार्यों का विस्तृत दस्तावेजीकरण होगा।
प्रदर्शित होगी कोटा की सांस्कृतिक धरोहर
इसके साथ ही इस कार्यक्रम में कोटा की सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करने के लिए एक कोटा पर्यटन गैलरी भी लगाई जाएगी।जिसमें गढ़ पैलेस, कोटा बैराज, किशोर सागर, जगमंदिर, हाड़ौती की कला, हैंडलूम, पेंटिंग्स तथा शहर की अनोखी सांस्कृतिक पहचान को एक विस्तृत रूप में प्रदर्शित किया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं और आगंतुकों के लिए कोटा गौरव थीम पर आधारित एक आकर्षक सेल्फी बूथ भी तैयार किया जा रहा है। जिससे सोशल मीडिया पर भी कोटा गौरव की थीम व्यापक पहचान प्राप्त करेगी।

