कोटा को स्वच्छ, हरियाली युक्त व अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जाएगा

0
352

कोटा व्यापार महासंघ की बैठक में हुआ निर्णय, 5 जोन में चलेगा अभियान

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ की एक बैठक शुक्रवार को छावनी स्थित एक होटल पर हुई। कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि महासंघ क्षेत्रीय व्यापार संघ, नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पुराने शहर मे चलाए गये स्वच्छता, अतिक्रमण मुक्त, पार्किंग युक्त एवं हरियाली युक्त बनाने के लिए क्षेत्रीय व्यापार संगठनों, व्यापारियों एवं आमजनों का भरपूर सहयोग रहा है।

निगम प्रशासन क्षेत्रीय व्यापार संगठन एवं सभी की जनसहभागिता से आज पुराने कोटा शहर का स्वरूप ही बदल गया है। आज पुराने शहर के 16 से अधिक व्यापार संगठनों के अध्यक्ष एवं महामंत्रियों ने भाग लिया। सभी ने पूरे कोटा शहर को 5 जोन में चलाई जाने वाले अभियान में अपनी पूरी भागीदारी निभाने का निर्णय लिया। साथ ही उन्होंने कोटा व्यापार महासंघ को आश्वस्त किया कि इस क्षेत्र में जो भी व्यवस्थाएं बनाई गई है, उनको स्थायित्व प्रदान करने के लिए भरपूर प्रयास करेंगे।

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने सभी को अवगत कराया कि आने वाले समय में कोटा की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने के लिए कोटा में ट्रैवल मार्ट का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए कोटा को पर्यटन नगरी के रूप में पूरे देश के मानचित्र पर लाने का प्रयास है, जिससे यहां पर रोजगार और अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा मिल सके।

उन्होंने बताया कि कोटा शहर के व्यवसाय को एक नई गति मिल सके। इसके लिए सभी को शहर को स्वच्छ, सुंदर, अतिक्रमण मुक्त, पार्किंग एवं हरियाली युक्त बनाने की दिशा में कार्य करना होगा। साथ ही हमें कोटा के सभी पर्यटन स्थलों के रखरखाव एवं विकास की दिशा में भी कार्य करना होगा।

कोटा व्यापार महासंघ शीघ्र ही कोटा शहर में 5 जोन बनाकर कार्यक्रम की घोषणा करेगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए अलग-अलग जोन की उच्च स्तरीय समितियां का गठन करेगा, जिससे इस अभियान को मूर्त रूप दिया जा सके।

बैठक में इन्द्रा मार्केट कपड़ा व्यापारी समिति के अध्यक्ष राजकुमार पेशवानी, सचिव रूपनारायण श्रृंगी, पुरानी सब्जी मंडी व्यापार समिति के अध्यक्ष सुनील खरबंदा, सचिव राजू साल्वी, जेपी मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल दीपचदांनी, सचिव दीपक धींगडा, उपाध्यक्ष लवि देवनानी, चौथमाता स्वर्ण रजत व्यापार समिति के अध्यक्ष आत्मदीप आर्य सोनू, श्री स्वर्ण रजत कल कला उत्थान समिति के अध्यक्ष रमेश सोनी, सुभाष मार्ग श्रीपुरा दुकानदार संघ के अध्यक्ष राहुल अरोड़ा, केथूनीपोल लाल बुर्ज दुकानदार संघ के अध्यक्ष राकेश शर्मा, शास्त्री मार्केट व्यापार संघ के अध्यक्ष सुरेश जैन व सुन्दर धर्मशाला नवयुवक मण्डल के दीपक शर्मा सहित कई संस्थाओं के पदाधिकारी शामिल थे।