कोटा को बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन एवं पर्यटक हब बनाने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी

0
177

होटल फेडरेशन समेत कई संगठनों की ‘संवाद ही सहयोग’ को लेकर की संयुक्त बैठक

कोटा। कोटा मे पर्यटन विकास कोटा वेंडीग डेस्टिनेशन विवाह समारोह आयोजन करने वाली सस्थाओ का सहयोग ही संवाद कार्यक्रम आज तलवण्डी जवाहर नगर स्थित एक होटल में आयोजित किया गया। कोटा इवेंट एसोसियेशन के महासचिव एवं संवाद ही सहयोग कार्यक्रम के संयोजक अंकित जांगीड ने बताया कि बैठक के मुख्य अतिथि होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी थे।

अध्यक्षता होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के महासचिव संदीप पाडिया ने की बैठक मे विवाह व अन्य समारोह में आयोजन करने वाली सभी सस्थाओ को आने वाली परेशानियों का समाधान और निवारण किया गया ।

इस अवसर पर होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोटा की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने की आवश्यकता है। इसके लिए आज संवाद ही सहयोग’ कार्यक्रम के तहत आयोजित बैठक में होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन, कोटा इवेंट एसोसियेशन, कोटा साउंड एसोसियेशन, कोटा टेंट डीलर्स समिति, कोटा जनरेटर एसोसियेशन, कोटा लाइट डेकोरेशन संघ हलवाई एंड कैटरिंग एसोसियेशन सत्कार ग्रूप सहित कई संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

माहेश्वरी ने कहा कि कोटा इवेंट एसोसियेशन के महासचिव एवं ‘संवाद ही सहयोग’ के संयोजक अंकित जांगीड द्वारा आयोजित कार्यक्रम सभी को एक मंच पर लाने का प्रयास है। आज यह व्यवसाय शहर की अर्थव्यवस्था एवं रोजगार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका रखता हैं। इससे लाखों लोगों को रोजगार मिलता है। संवाद ही सहयोग बैठक में सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा सुझाव दिया गया कि समस्याओं के निराकरण के लिए सभी को सामुहिक प्रयासों की आवश्यकता है।

विवाह व अन्य समारोह में होने वाली परेशानियां एवं दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी एजेंसियों को एक दूसरे के साथ सामंजस्य बिठाकर कार्य करना पड़ेगा। उन्होंने भविष्य के लिए सहयोग एवं दिशा तय कर अपना कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कोटा को बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन हब बनाने के लिए यहां के पर्यटन को भी विकसित करने की आवश्यकता है, जिससे यहां से बाहर जा रही वेडिंग को रोका जा सके।

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए कोटा को देशभर में प्रसिद्ध करने के लिए हमें कोटा को पर्यटन के मानचित्र पर पूरे देश को प्रदेश में स्थापित करना होगा। ताकि यहां के वेडिंग डेस्टिनेशन के साथ-साथ यहां के पर्यटन स्थलों से आकर्षित होकर कोटा में डेस्टिनेशन वेडिंग और पर्यटन विकास की दिशा में कोटा आगे बढ़ सके।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के महासचिव संदीप पाडिया ने कहा की विवाह एवं अन्य आयोजन से संबंधित सभी एजेंसियों के प्रतिनिधि आज पहली बार एक मंच पर आए हैं। यह हाड़ौती में गुणवत्तापूर्ण वेडिंग समारोह के लिए एक अच्छा संकेत है। सभी के सुझाव से इस बात पर सभी एजेंसियां अमल करने को तैयार है कि हाड़ौती को भी उदयपुर, जोधपुर, जयपुर और रणथंभौर की तर्ज पर वेडिंग डेस्टिनेशन हब बनाया जाए। ताकि इस क्षेत्र में वर्तमान में हो रहे भारी निवेश का फायदा मिल सके और कोटा की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिल सके।

साथ ही इस व्यवसाय से अन्य कई व्यवसाय भी जुड़े हुए हैं उनको भी इसका लाभ मिल सके। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन इस दिशा में सकारात्मक एवं सहयोग की सोच रखता है। ऐसे संवाद ही सहयोग के कार्यक्रम के माध्यम से एक दूसरे की बात को समझने का अवसर हमें मिलता है।

बैठक मे होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, सदस्य राजीव गुप्ता, कोटा साउंड एसोसियेशन राजस्थान के उपाध्यक्ष जग्गी भाई, कोटा जनरेटर एसोसियेशन के अध्यक्ष संदीप नामा, कोटा इवेंट एसोसियेशन के अध्यक्ष निलेश अग्रवाल, कोटा टेंट डीलर्स समिति के अध्यक्ष सौरभ पोरवाल, सचिव गुरमीत सिंह, कोटा साउंड एसोसियेशन के अध्यक्ष दीपक प्रजापति, हलवाई एवं कैटरिंग एसोसियेशन के अध्यक्ष अन्नु अग्रवाल, सचिव सचिन माहेश्वरी, सत्कार ग्रूप के आशीष ने भी अपने विचार रखें।

कोटा इवेंट एसोसियेशन के महासचिव अंकित जांगिड़ ने सभी का आभार जताते हुए बताया कि संवाद ही सहयोग के माध्यम से हमारे द्वारा कोटा में आयोजित विवाह समारोह वह अन्य समारोह में कार्य करने वाली एजेंसियों को एक मंच पर लाकर आपस में सामंजस्य बिठाकर कार्य करने की दिशा में ठोस कदम उठाया गया है।

शीघ्र ही सभी एजेंसियों द्वारा एक संयुक्त नियमावली बनाकर इसे अमल में लाने के लिए सभी संस्थाओं के दो-दो प्रतिनिधियों को इसमें शामिल किया जाएगा। ताकि इस क्षेत्र में आने वाली समस्याओं एवं दुर्घटनाओं तथा विवादों का आपस में निपटारा किया जा सके। इसके लिए हम सभी को संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता है। सभा का संचालन राजस्थान साउंड एसोसियेशन के उपाध्यक्ष जग्गी भाई ने किया।