कोटा को बनाएंगे मेडिकल हब, चिकित्सा सेवाओं में अग्रणी होगा शहर: बिरला

0
47

दादाबाड़ी सीएचसी में नवीन ओपीडी ब्लॉक का किया लोकार्पण

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि बीमारी के समय व्यक्ति शारीरिक और आर्थिक दोनों रूप से प्रभावित होता है। हमारा संकल्प है कि आने वाले वर्षों में कोटा-बूंदी क्षेत्र के प्रत्येक मरीज को सस्ती और सुलभ चिकित्सा उपलब्ध हो सके। इसी दिशा में लगातार कार्य हो रहा है। कोटा को मेडिकल हब के रूप में विकसित करेंगे शीघ्र ही कोटा चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में देश के प्रमुख शहरों में शामिल होगा।

बिरला मंगलवार को दादाबाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवनिर्मित ओपीडी ब्लॉक के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी अस्पताल की पहचान केवल इमारतों से नहीं होती, बल्कि वहां कार्यरत चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और कर्मचारियों की सेवा-भावना से होती है।

दादाबाड़ी स्वास्थ्य केंद्र ने अपने समर्पण और निष्ठा से लोगों का विश्वास जीता है और आज यह शहर का आदर्श स्वास्थ्य केंद्र बन चुका है। उन्होंने विधायक संदीप शर्मा का के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके विशेष प्रयासों से यह केन्द्र आदर्श स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में विकसित हुआ है।

500 करोड़ से अधिक के होंगे काम
लोकसभा अध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान में कोटा में 500 करोड़ रुपये से अधिक की स्वास्थ्य परियोजनाएँ प्रगति पर हैं। इसमें दोनों बड़े अस्पतालों में सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। कैंसर यूनिट, लिवर ट्रांसप्लांट यूनिट, कार्डियो और स्पाइनल सर्जरी यूनिट के साथ नया शिशु चिकित्सालय भी बनाया जा रहा है। 195 करोड़ की लागत से बनने वाली कैंसर यूनिट में सभी उपचार एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे। मेडिकल कॉलेज में लिवर रोगों की जांच हेतु फाइब्रो मशीन स्थापित होगी और बीएसएल-3 लैब से अब किसी भी वायरस की जांच कोटा में ही संभव होगी।

प्राथमिक सेवाओं का होगा विस्तार
बिरला ने कहा कि कोटा शहर के प्रत्येक वार्ड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जाएंगे। चार से छह वार्ड मिलाकर एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विकसित होगा, जिससे छोटी-बड़ी बीमारियों का उपचार स्थानीय स्तर पर ही संभव हो सकेगा और मरीजों को प्रारंभिक इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने के लिए मोबाइल हेल्थ बस चलाई जाएगी, जिससे जांच और उपचार गांव-ढाणी तक उपलब्ध हो सकेगा।

एय़रपोर्ट से खुलेंगे संभावनाओं के नए द्वार
बिरला ने कहा कि कोटा शिक्षा के क्षेत्र में पहले से ही अग्रणी है। एयरपोर्ट बनने के बाद यहां संभावनाएं और अधिक बढ़ेंगी। आने वाले समय में स्किल सेंटर की स्थापना से कोटा आईटी का भी बड़ा केन्द्र बनेगा। पर्यटन के क्षेत्र में मुकुंदरा व रामगढ़ अभयारण्य, चंबल रिवरफ्रंट, मथुराधीश मंदिर और जंगल-जल सफारी के माध्यम से कोटा को धार्मिक और प्राकृतिक पर्यटन का प्रमुख गंतव्य बनाया जाएगा। इन सभी प्रयासों से कोटा-बून्दी और हाड़ौती में युवाओं को शिक्षा, रोजगार व पर्यटन में असीम अवसर प्राप्त होंगे।

संवेदनशीलता के साथ कर रहे काम
विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि चिकित्सा सेवा महत्वपूर्ण हैं, स्पीकर बिरला के मार्गदर्शन में हम संवेदनशीलता के साथ प्रयास किए हैं ताकि प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बना सकें। दादाबाडी में विधायक कोष से 1.51 करोड़ रुपए की लागत से वातानुकूलित ओपीडी ब्लॉक का निर्माण किया गया है। इसमें आठ डॉक्टरों के लिए ओपीडी कक्ष, डेन्टल ओपीडी, ईसीजी, एक्स-रे, ड्रेसिंग कक्ष, प्रयोगशाला, पंजीकरण काउंटर और प्रतीक्षालय के साथ प्रथम तल पर इनडोर वार्ड की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में महापौर राजीव अग्रवाल, जिलाध्यक्ष राकेश जैन, पूर्व उपमहापौर योगेन्द्र खींची, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक एमपी सिंह, सीएमएचओ नरेन्द्र नागर, सीएचसी प्रभारी राजेश खण्डेलवाल, डॉ. मीनू बिरला, मंडल अध्यक्ष विनय आजाद आदि मौजूद रहे।