कोटा को पर्यटन नगरी के रूप में पहचान के लिए सर्राफा व्यवसाई करेंगे सार्थक प्रयास

0
123

सर्राफा बाजार से ही खुशहाली आती है, दिवाली स्नेह मिलन समारोह में बिरला ने कहा

कोटा। शिक्षा के बाद अब पर्यटन नगरी के रूप में कोटा की विशिष्ट पहचान स्थापित करने के लिए श्री सर्राफा बोर्ड के नेतृत्व में शहर के सर्राफा व्यवसाई सक्रिय रूप से सार्थक प्रयास करेंगे।शुक्रवार को न्यू सर्राफा मार्केट परिसर में सर्राफा बोर्ड के दीपावली स्नेह मिलन समारोह में ‘पधारो म्हारे कोटा’ पोस्टर, बैनर का विमोचन करते हुए यह संकल्प लिया गया।

समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शिरकत करते हुए सभी सर्राफा व्यापारियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सर्राफा बाजार से ही शहर में खुशहाली आती है।

बिरला ने कहा कि कोटा में उद्योग, चिकित्सा, शिक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों एवं जल्द ही ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के निर्माण से शहर में समृद्धि के नये द्वार खुलेंगे

समारोह में संस्था के अध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल विचित्र ने कहा कि वर्तमान परिवेश में कोटा की अर्थव्यवस्था को पर्यटन के जरिए ही पटरी पर लाया जा सकता है। इसके लिए सभी को मिल-जुल कर प्रयास करने चाहिए।

विचित्र ने कहा कि सर्राफा बोर्ड द्वारा सभी शोरूम पर पोस्टर लगाए जाएंगे और ग्राहकों से निवेदन किया जाएगा कि वह देश से बाहर रह रहे अपने परिचितों के माध्यम से विदेशियों को कोटा आने के लिए प्रेरित करें। इसके लिए जल्द ही एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बनाई जा रही है, जिसमें कोटा की ऐतिहासिक धरोहर, शिक्षा व प्रकृति का संगम दिखाया जाएगा।

सर्राफा बोर्ड के सचिव विवेक कुमार जैन और कार्यक्रम संयोजक आनंद राठी ने कहा कि विदेशी पर्यटकों को लुभाने के लिए हाड़ौती के परंपरागत आभूषणों का निर्माण कर उनके प्रचार प्रसार करने की योजना बनाई जा रही है।

समारोह में कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन और महासचिव अशोक माहेश्वरी ने आगामी जनवरी माह में कोटा में हो रहे हाड़ौती ट्रेवल मार्ट की जानकारी देते हुए सभी से इसमें प्रत्यक्ष रूप से जुड़ने और सहयोग देने का आग्रह किया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कोटा नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष राजेश बिरला ने सर्राफा बोर्ड को सामाजिक गतिविधियों के द्वारा शहर के विकास में मुख्य भूमिका निभाने वाला प्रमुख व्यापारिक संगठन बताया। बिरला ने कहा कि पर्यटन विकास में सर्राफा व्यापारियों की पहल जरूर रंग लाएगी।

भाजपा के वरिष्ठ नेता पंकज मेहता ने इस अवसर पर दीपोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सर्राफा बोर्ड के प्रयासों की प्रशंसा की। समारोह में विभिन्न संस्थाओं से अध्यक्ष अरुण जैन, जितेन्द्र सोनी, आत्मदीप आर्य, रमेश सोनी, कन्हैयालाल ग्वालानी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।