भारतीय किसान संघ ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन
कोटा। भारतीय किसान संघ जिला कोटा की ओर से गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिला अध्यक्ष जगदीश कलमंडा, मंत्री रूपनारायण यादव तथा महानगर अध्यक्ष ब्रजराज नागर ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कोटा को आपदाग्रस्त जिला घोषित करने और विशेष आर्थिक पैकेज जारी करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि के कारण जिले की अधिकांश तहसीलों में संपूर्ण रूप से फसलें चौपट हो गई है। पशुओं को नुकसान हुआ है और पशु चारा भी खराब हो गया है मकान में रखा भंडारित अनाज, बीज, फसल नष्ट हो गए हैं। जिससे किसान संकट में है।

ऐसे में, किसान के टूटे हुए मकानों को बनाने के लिए पीएम आवास योजना का पोर्टल शुरू कर आवास आवंटित किए जाएं। सरकार के अनुदान में आने वाली सरकारी अड़चनों में शिथिलता प्रदान की जाए। रबी की बुवाई के लिए खाद, बीज की व्यवस्था अनुदानित दरों पर की जाए। किसानों को आदान अनुदान राशि पर दिया जाए। प्रधानमंत्री फसल बीमा का क्लेम तुरंत दिया जाए।

