नई दिल्ली। BW CFO वर्ल्ड द्वारा आयोजित फाइनेंस 40 अंडर 40 अवार्ड्स 2025 एवं इसके बाद संपन्न BW CFO वर्ल्ड फ्यूचर ऑफ फाइनेंस समिट 2025 ने देश के उभरते वित्तीय नेतृत्व को एक सशक्त मंच प्रदान किया।
इस आयोजन में अग्रणी मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO), वरिष्ठ वित्त पेशेवर एवं उद्योग विशेषज्ञ एकत्रित हुए और वित्त के बदलते स्वरूप व भविष्य की संभावनाओं पर गहन मंथन किया।
वक्ताओं ने कहा कि आधुनिक वित्तीय भूमिका अब पारंपरिक लेखांकन तक सीमित न रहकर वित्तीय योजना, जोखिम प्रबंधन, अनुपालन, निवेशक संबंध और रणनीतिक साझेदारी तक विस्तृत हो चुकी है।
समिट के पश्चात आयोजित अवार्ड समारोह में युवा वित्त पेशेवरों को सम्मानित किया गया। कोटा की कुंती किशन मूंदड़ा के पुत्र सारांश मूंदड़ा उपाध्यक्ष–वित्त, इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस (आईकेएस हेल्थ) को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए चयनित किया गया।
इस वर्ष के 40 अंडर 40 फाइनेंस लीडर्स संगठनात्मक परिवर्तन, नवाचार और उद्देश्यपूर्ण नेतृत्व के नए युग का प्रतिनिधित्व करते हैं।

