कोटा के सर्वांगीण विकास के लिए सभी को संयुक्त प्रयास करने होंगे: माहेश्वरी

0
220

कोटा। विजय मार्केट व्यापार संघ का दीपावली स्नेह मिलन समारोह सोमवार को गुजराती समाज भवन पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोटा का कोचिंग व्यवसाय यहां की अर्थव्यवस्था एवं रोजगार में अहम भूमिका निभा रहा है।

माहेश्वरी ने कहा कि कोरोना काल में हुए भारी घाटे से व्यापार अब धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा है। कोटा की आर्थिक धुरी सेंड स्टोन का हजारों करोड़ का निर्यात वर्तमान में चल रहे रूस एवं यूक्रेन युद्ध के चलते पूरी तरह से धरातल पर आ गया है। इसी तरह टाइल्स के बहुतायत में उपयोग के चलते कोटा स्टोन भी भारी मंदी के दौर से गुजर रहा है।

माहेश्वरी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से कोटा में औद्योगिक विकास में ठहराव आ चुका है। शहर में औद्योगिक वातावरण नहीं बन पा रहा है। जबकि एग्रीकल्चर में पूरे प्रदेश में हाड़ौती क्षेत्र अग्रणी है। इन सब की विपुल संभावनाओं को देखते हुए कोटा में छोटे-छोटे उद्योग एवं एक-दो बडे उद्योगों का होना अति आवश्यक है। साथ ही यहां के व्यापारियों और उद्यमियों को अनुकूल क्षेत्र में निवेश कर अपने व्यवसाय को नई दिशा देनी होगी। नई तकनीकी का इस्तेमाल करना पड़ेगा।

माहेश्वरी ने कहा कि व्यापार महासंघ बार-बार कोटा में ट्रेडवाइज मार्केट और नई विकसित कॉलोनियों में व्यवसाय केंद्रों के लिए प्राथमिकता से देने की मांग की करता आ रहा है। इससे पार्किंग एवं यातायात की समस्या से भी छुटकारा मिल सकेगा। आने वाले समय में कोटा नाम पर्यटन मानचित्र में अंकित होगा। शहर में औद्योगिक अवरोध को दूर करने के लिए कोटा में हवाई सेवा एवं वृहद उद्योगों की स्थापना के लिए सभी का संयुक्त प्रयास जरूरी हैं । इसके लिए व्यापार महासंघ पूरी तरह से सहयोग करने के लिए तैयार है।

22,400 करोड के निवेश का एमओयू: उन्होंने बताया कि कोटा में ग्रीन अमोनिया एवं हाइड्रोजन का ₹22,400 करोड का निवेश होने जा रहा है। जैक्सन ग्रीन कंपनी का इसके लिए ऊर्जा सचिव के साथ एमओयू भी हो चुका है। इसे कोटा में ही स्थापित करने के लिए हम सभी को प्रयास करना चाहिए। कोटा में ही यह उद्योग लगे अन्य जगह नहीं चला जाए इसके लिए सभी को संयुक्त प्रयास करने चाहिए। इससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा एवं कई छोटे छोटे उद्योगों भी पनपेंगे।

उन्होंने बताया कि इस तरह के तीन-चार बड़े उद्योग कोटा में आ जाते हैं और कोटा में पर्यटन को बढ़ावा मिलता है तो निश्चित ही कोटा का सर्वांगीण विकास होगा। यहां की अर्थव्यवस्था के लिए आवश्यक कोटा कोचिंग निरंतर गतिशीलता की ओर अग्रसर है। महासंघ के उपाध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा ने कहा कि कोटा में ट्रेडवाइज मार्केट की स्थापना की जानी चाहिए।

विजय मार्केट व्यापार संघ के अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन एवं सचिव अनुज कुमार जैन ने बताया कि विजय मार्केट में यातायात पार्किंग एवं अतिक्रमण की वजह से यह बाजार पूरी तरह से अव्यवस्थित हो गया है। ग्राहकों को यहां आने में कई परेशानियां होती है। उन्होंने महासंघ से अपील की कि उनके व्यापारियों के लिए अलग से मार्केट के लिए जगह उपलब्ध कराने में सहयोग करे। इस अवसर पर विजय मार्केट व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि का आत्मिक अभिनंदन किया।