कोटा के लोकेश मात्र 6 महीने में बने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के राष्ट्रीय खिलाड़ी

0
23

कोटा। कोटा निवासी 24 वर्षीय लोकेश अग्रवाल ने 67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2024 के 10 मीटर पिस्टल इवेंट में 600 में से 534 अंक अर्जित कर डेफ कैटेगरी में क्वालीफाई कर हाड़ौती का नाम रोशन किया है।

प्रतियोगिता में देश के 5672 बच्चों ने भाग लिया l कोच भावेश तौर व अमनवीर सिंह ने बताया कि लोकेश पूर्व में भोपाल में आयोजित 0755 इंडिया ओपन चैंपियनशिप और दिल्ली में आयोजित जोनल लेवल 43 वी नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप और जयपुर में आयोजित 22वी राजस्थान स्टेट शूंटिंग चैंपियनशिप में क्वालीफाई कर चुका है l

माता अनीता अग्रवाल व स्टोन व्यवसायी पिता अनिल अग्रवाल ने बताया की लोकेश राजस्थान राइफल एसोसिएशन द्वारा प्रमाणित कोस इंडिया शूटिंग रेंज में भारतीय टीम में चयन के लिए एडवांस ट्रेनिंग ले रहा है।

लोकेश जन्म से ही मुक बधिर होते हुए भी कठिन से कठिन कार्य को करने के लिए आगे रहता है। लोकेश का लक्ष्य आगामी नवंबर में जापान के टोक्यो में आयोजित होने वाले ग्रीष्मकालीन डेफलि‌म्पिक्स 2025 में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना है।