रामपुरा क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों की समस्याओं का किया समाधान
कोटा। बहुत जल्द रामपुरा में स्थानीय व्यापारियों, आमजन को वाहन पार्किंग सुविधा उपलब्ध होगी। व्यापारियों की समस्या समाधान को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज ही अधिकारियो से चर्चा कर, आवश्यक दिशा निर्देश दिये है। शीघ्र समस्या समाधान के लिये प्रयासरत है।
स्थानीय व्यापारियों की मांग पर शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने स्थानीय व्यापारियों के साथ जगदीश होटल के पास, मेडिकल मार्केट के समीप गाड़ी खाने जाकर, वाहन पार्किंग हेतु स्थान का औचक निरीक्षण किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि रामपुरा क्षेत्र में काफी समय से वाहन पार्किंग की बडी समस्या बनी हुई है। अनेक बार स्थानीय व्यापारियों द्वारा इस विषय को मैरे संज्ञान में भी लाया गया है।
जैन ने बताया की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने बिना किसी योजना के यहां कि आवश्यकता को समझे बगैर यहां सामुदायिक भवन का निर्माण करवा दिया। इसका किराया आमजन की पहुंच से बाहर कर दिया। संज्ञान में आया हैं कि एक वर्ष में 3 से 5 कार्यक्रम यहां हुए है। अगर यहां वाहन पार्किंग बना दी जाये तो उसकी इनकम इससे बहुत ज्यादा होगी।
अधिकारियों से चर्चा कर सामुदायिक भवन के हॉल का एक दिन का किराया कम से कम करने, दूसरे दिन का किराया आधा करने के दिशा निर्देश दिये। सामुदायिक भवन के बाहर जो जगह हैं, उसमें से एक हिस्सा सामुदायिक भवन के साथ करने तथा पुराना गाडी खाना से एक रास्ता निकालकर यहां पैड वाहन पार्किंग बनवायी जाने के निर्देश दिये।
विशेषकर यहां के स्थानीय मेडिकल व्यापारी, कर्मचारी एवं स्थानीय आमजन को प्राथमिकता दी जाये। मंथली पास की व्यवस्था की जाये। इसके लिये अतिरिक्त आयुक्त जवाहर जैन को दिशा निर्देश दिये।
जैन ने कहा यहां मेडिकल मार्केट हैं, पूरे हाडौती में दवाईयां यहीं से सप्लाई होती हैं, इसलिये यहां ग्राहकों की भारी भीड रहती है। अचानक कोई काम पड जाये तो व्यापारियों, आमजन को बाहर निकलने में भारी समस्या का सामना करना पडता है। किसी मरीज को ले जाना हो तो बडी समस्या हो जाती है।
जैन ने बताया की यहां कांग्रेस शासन में विकास के नाम पर अंधाधुंध तोड फोड कर दी गयी, इसी के चलते यहां प्राचीन जिंद बाबा के स्थान को भी जीर्ण शीर्ण कर दिया गया। अधिकारियों से चर्चा कर पुनः सुव्यवस्थित तरीके से कार्य करने के निर्देश दिये।
जैन ने बताया की गाडी खाने से निकलकर हिंदु धर्मशाला तक भ्रमण कर आमजन से चर्चा कर, आमजन समस्या सुन, लोगों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। इसी कडी में रामपुरा क्षेत्र मे लाईट से संबंधित आमजन समस्याओं को सुन, समस्या के त्वरित समाधान हेतु अधिकारियों को फोन पर ही दिशा निर्देश दिये गये। वार्ड 35 के भाग 95 में सीवरेज समस्या के समाधान हेतु अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये।
जैन ने कहा कि मूलभूत सुविधाओं पर आमजन का अधिकार हैं। भाजपा पार्टी सरकार में है और हमारा दायित्व है कि हम आमजन की समस्याओं को सुन, उसके निस्तारण का प्रयास करें, जो हम कर रहे है।
इस अवसर पर रामपुरा मण्डल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश महावर, मण्डल प्रतिनिधि महेन्द्र गर्ग, रामपुरा क्षैत्र से दिलिप महावर, अभिषेक जैन, प्रमोद लोधा, आत्मदीप आर्य, केशव मित्तल, दिलीप चतुर्वेदी, उमेश मेहरा, शुभम मेहरा, प्रसन्न जैन, सुनील जायसवाल, हुकम महावर, शैलेन्द्र महावर, प्रशांत मेहरा स्थानीय व्यापारी सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

