कोटा के युवा समाज सेवी मुकेश विजय कम्बोडिया में सम्मानित

0
675

सिएम रिप (कम्बोडिया)।अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन का 10 वां अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन कम्बोडिया के सिएम रिप स्थित होटल मैरियट के सभागार मे पूर्व सांसद व राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.गिरिश कुमार संघी की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया गया।इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश के युवा संगठन द्वारा जयपुर मे किये गये राष्ट्रीय सम्मेलन की सराहना की।

सामाजिक क्षेत्र के विभिन्न प्रकल्पों पर युवा टीम द्धारा किये गये कार्यों पर युवा प्रदेश अध्यक्ष मुकेश विजय को उड़ीसा विधानसभा के अध्यक्ष सूरजा नारायण पात्रो व महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.गिरिश कुमार संघी ने शाल ओढ़ाकर व प्रशस्ति चिह्न देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर मुकेश विजय ने राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताया व कहा कि किसी भी सामाजिक संगठन में युवाओं को आगे बढ़ाना नई पीढी को संस्कारित करने वाला है।

वैश्य समाज के लगभग 352 घटकों मे विजयवर्गीय समाज महत्वपूर्ण है और इस आयोजन से छोटे व महत्वपूर्ण घटकों को,एकजुट होने और विश्वव्यापी पहचान बनने में सहायक सिद्ध हुआ है। अन्तर्राष्ट्रीय कार्यक्रम में 10 से 18 अगस्त तक वियतनाम कम्बोडिया में आयोजित भ्रमण कार्यक्रम,सांस्कृतिक विचार आधान प्रदान,स्वतंत्रता दिवस व अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में देश भर के विभिन्न प्रान्तों से वैश्य समाज से जुड़े घटकों के लगभग 250 पदाधिकारियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर स्थानीय वैश्य फ़ेडरेशनों व मारवाड़ी सम्मेलनों से जुड़े पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुये। सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष डा गिरिश संघी के आव्हान पर वैश्य समाज ने चैरिटी करते हुये सिएम रिप शहर के अंगकोर हॉस्पिटल फ़ॉर चिल्ड्रन के लिये 4 पेशेंट मॉनिटरिंग मशीन के लिये डा. टेप नेवी को सहयोग किया। वैश्य महासम्मेलन में प्रदेश संयोजक व रक्तक्रान्ति के प्रेरक डा.वेद प्रकाश गुप्ता, उद्योगपति रामानंदअग्रवाल, खंडेलवाल समाज के अध्यक्ष कृष्ण कुमार खंडेलवाल,मेड़तवाल समाज के अध्यक्ष शिव नारायण गुप्ता को भी विशिष्ट योगदान के लिये सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में कोटा से जुडे व्यवसायी व समाजसेवी पुरूषोत्तम गुप्ता,डा.सत्येन्द्र कंजोलिया,सुरेश नाटानी,नरेन्द्र गुप्ता,रमेशचन्द्र गुप्ता,डा.मुरारी लाल वैश्य,सत्यप्रकाश गोयल,विजयवर्गीय समाज की महिला राष्ट्रीय सचिव नीलम विजय, डा.सरोज गुप्ता, डा.सुवर्णा कंजोलिया,निर्मला गुप्ता, लीलावती गुप्ता, सुमित्रा अग्रवाल, सुमित्रा गुप्ता व सरोजलता गोयल सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने भाग लिया।