कोटा के प्रशांत जैन ने ISI B.Stat 2025 परीक्षा में प्राप्त की AIR-5 रैंक

0
25

कोटा। शिक्षा नगरी कोटा ने एक बार फिर साबित किया कि यहां के छात्र देश के सर्वोच्च शैक्षणिक संस्थानों में अपना परचम लहराने में सक्षम हैं। कोटा के प्रशांत जैन ने इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टिट्यूट (ISI) की बी.स्टैट 2025 प्रवेश परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 5 हासिल कर कोटा और अपने परिवार का नाम रोशन किया है।

प्रशांत जैन पहले भी अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए जाने जाते रहे हैं। वर्ष 2008 में उन्होंने प्रतिष्ठित IIT-JEE परीक्षा में AIR-42 प्राप्त की थी। इसके अलावा वे इनो इंटरनेशनल केमिस्ट्री ओलंपियाड (INChO) के गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुके हैं।

उनकी इस शानदार सफलता ने कोटा के छात्रों में नई प्रेरणा का संचार किया है। प्रशांत की उपलब्धि यह दर्शाती है कि निरंतर अभ्यास, सटीक मार्गदर्शन और मजबूत इच्छाशक्ति से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।