कोटा के पर्यटन स्थलों को पूर्ण विकसित करने के लिए ठोस कदम उठाएंगे: विधायक शर्मा

0
20

कोटा को पर्यटन नगरी बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास जारी: अशोक माहेश्वरी

कोटा। तलवंडी व्यापार संघ का शपथ ग्रहण एवं व्यापारी सम्मान समारोह शनिवार को तलवंडी स्थित एक मैरिज हॉल पर संपन्न हुआ। तलवंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष रविंद्र दुबे सचिव मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि संदीप शर्मा एवं कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने तलवंडी व्यापार संघ की नव निर्वाचित कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

समारोह के विशिष्ट तिथि नगर निगम के प्रतिपक्ष नेता विवेक राजवंशी, पार्षद संजय विजय, योगेश राणा, भानु प्रताप, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक हरिमोहन शर्मा एवं संस्था के संस्थापक अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण भाटिया थे।

इस अवसर पर कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि वर्तमान में कोटा की अर्थव्यवस्था कोचिंग मे आए ठहराव से शहर के लिए चुनौती बनी हुई है, जिसे नई दिशा देने के लिए कोटा व्यापार महासंघ एवं होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा संभाग द्वारा कोटा को पर्यटन एवं औद्योगिक विकास के लिए तत्परता से कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि व्यापार महासंघ जब भी कोटा में व्यापारियों को किसी भी तरह की समस्या आती है उसको दूर करने के लिए पूरी तत्परता से कार्य करता है। वर्तमान में चुनौती बनी शहर की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार भी पूरी तरह से प्रयासरत है। उसी के चलते कोटा में ट्रैवल मार्ट का आयोजन पर्यटन की दिशा में एक बड़ी सराहनीय पहल है।

उन्होंने होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने निरन्तर इस दिशा में सभी के साथ मिलकर सतत प्रयास किया और उदयपुर जोधपुर में आयोजित होने वाला ट्रेवल मार्ट को कोटा ला सके।

उन्होंने कहा कि कोटा में एयरपोर्ट की स्थापना का मार्ग प्रशस्त होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से कोटा को पर्यटन एवं औद्योगिक नगरी बनाने के लिए हम कृत संकल्प है। ताकि यहां की अर्थव्यवस्था एवं रोजगार को नहीं दिशा मिल सके।

उन्होंने कहा कि कोटा में धार्मिक, वन अभ्यारण, चंबल में वाटर स्पोर्ट के लिए भी निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से मुकुंदरा में और बाघ लाए जा रहे हैं। कोर एरिया में भी सफारी शुरू करने के प्रयास जारी हैं। साथ ही मथुराधीश मंदिर कॉरिडोर के लिए भी बजट मंजूर हो चुका है, जिसका भी शीघ्र कार्य शुरू होने वाला है। चंबल में भी क्रूज सफारी के लिए भी हम प्रयास कर रहे हैं।

कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कोटा में हवाई सेवा का मार्ग प्रशस्त होने से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा किए गए जबरदस्त प्रयासों पर उनका आभार जताया। माहेश्वरी ने कहा कि ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की स्थापना से कोटा चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर होगा।

इसका सबसे बड़ा फायदा तब होगा जब औद्योगिक एवं पर्यटन क्षेत्र के बड़े निवेशकों को पता लगेगा कि कोटा में आने वाले समय में हवाई सेवा शुरू होने वाली है, तो वह अपने निवेश की बड़ी योजना अभी से शुरू कर देंगे। आज के समय में औद्योगिक, पर्यटन, शैक्षणिक क्षेत्र में निवेश करने वाले संपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ साथ रोड ट्रेन एवं एयर कनेक्टिविटी को भी दृष्टिगत रखते हैं ।

उन्होंने कहा कि नए कोटा क्षेत्र में कोचिंग के चलते भारी निवेश हुआ है। वर्तमान में कोचिंग में आए ठहराव से इस क्षेत्र का व्यापार भी प्रभावित हुआ है। अतः हमे इस व्यापार को पटरी पर लाने के लिए अपने व्यवसाय में कई परिवर्तन करने होंगे। इसके लिए हमने तैयार रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पर्यटन के दृष्टिकोण से हाड़ौती भरपूर संपदा से भरपूर है। हमें सामूहिक प्रयास से शहर को स्वच्छता प्रदान करने अतिक्रमण मुक्त हरियाली युक्त बनाने के लिए अपने क्षेत्र में प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करना होगा।

नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी ने कहा कि आने वाले दशहरे मेले को भव्यता प्रदान करने व इसको पर्यटन से जोड़ने की दिशा में प्रयास किये जा रहे हैं। विदेशी पर्यटकों को मेला भ्रमण के साथ-साथ शहर के पर्यटन स्थलों का भी भ्रमण करवाया जायेगा। हमारी सांस्कृतिक धरोहर दशहरा मेला के साथ- साथ पर्यटन को जोड़ने से इसका आकर्षण प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाएगा।

तलवण्डी व्यापार संघ के अध्यक्ष रविंद्र दुबे, सचिव मनोज कुमार गुप्ता एवं सस्थापक अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण भाटिया ने कहा कि व्यापार महासंघ द्वारा चलाई जा रही मुहिम में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। हम हमारे क्षेत्र को स्वच्छता प्रदान करने अतिक्रमण मुक्त बनाने सघन वृक्षारोपण के लिए प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करेंगे।

जनवरी माह में कोटा में होने वाले ट्रेवल मार्ट में संस्था पूरी भागीदारी निभाएगी। उन्होंने कहा कि बार-बार कोटा शहर की अर्थव्यवस्था में चल रहे उतार चढ़ाव से उबारने के लिए स्थाई रूप से पर्यटन एवं औद्योगिक क्षेत्र में व्यापार महासंघ द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय है। जिससे शहर की अर्थव्यवस्था रोजगार को स्थायित्व मिल सकेगा।

समारोह में व्यापार संघ द्वारा क्षेत्र के विशिष्ट व्यापारियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष रविन्द्र दुबे महासचिव मनोज कुमार गुप्ता राजकुमार शाह (कोषाध्यक्ष), राजेश वर्मा (वरि. उपाध्यक्ष), संजय विजय, दत्तात्रेय जासु, शहजाद मिर्जा, अभय बादल (उपाध्यक्ष), निखिल गैरा, मोहन यादव (सह कोषाध्यक्ष), हरप्रीत सिंह, मुकेश कुमार, हेमन्त गुप्ता, गोपाल कुकरेजा (सहसचिव), ओमप्रकाश गौत्तम, राकेश गुप्ता, जितेन्द्र राय, हरीश लक्षकार समेत कार्यकरिणी ने शपथ ली।

समारोह में जवाहर नगर व्यापार संघ के अध्यक्ष राजेश माहेश्वरी, कोटा प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा सहित कई व्यापारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।