कोटा के पर्यटन एवं औद्योगिक विकास के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक: माहेश्वरी 

0
25

पर्यटन औद्योगिक समन्वयक समिति का गठन, गुप्ता संयोजक, जैन सह संयोजक बने

कोटा। कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट को लेकर आज औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं उद्यमियों की एक बैठक होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी की अध्यक्षता में एक निजी होटल परआयोजित की गई।

बैठक में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने जनवरी में होने वाले कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट की जानकारी देते हुए सभी उद्यमियो से इस आयोजन में अपनी भागीदारी निभाने का लिए सहयोग मांगा। माहेश्वरी ने कहा कि वर्तमान समय में कोटा की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने की आवश्यकता है और पर्यटन के क्षेत्र में निरन्तर हम आगे बढ़ रहे हैं।

कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट हाड़ोती के पर्यटन की दिशा में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। आज तक ट्रेवल मार्ट स्टेट की राजधानी में ही होता आया है। यह पहला अवसर है जब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्य की उप मुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री दिया कुमारी द्वारा पर्यटन को बढ़ावा दिलाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार प्रसार के मिशन के तहत ही कोटा संभाग में ट्रेवल मार्ट जैसा बड़ा आयोजन करने का अवसर दिया। इस आयोजन को लेकर संपूर्ण हाडोती में उत्साह का माहौल बना हुआ है।

उन्होंने कहा कि सभी के प्रयासों से आने वाले समय में कोटा शहर स्वच्छ, सुंदर, हरियाली युक्त, अतिक्रमण मुक्त और सभी सुविधाएं युक्त बने। इसमें आ रही बाधाओ और अवरोधों को सामूहिक प्रयासों से दूर करने का प्रयास किया जाए।

बैठक को संबोधित करते हुए हाडोती कोटा स्टोन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में कोटा शहर आर्थिक चुनौतियों से गुजर रहा है। ऐसे समय में हाड़ोती को पर्यटन और औद्योगिक विकास की ओर ले जाने का लिए अति आवश्यक है। पर्यटन की दिशा में पिछले डेढ वर्ष से अशोक माहेश्वरी के नेतृत्व में कार्य चल रहा है। कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट के आयोजन के पश्चात कोटा का नाम राष्ट्रीय मानचित्र पर आने की संभावना है।

आने वाले 2 वर्षों में कोटा में अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा शुरू होने जा रही है अगर हाड़ोती के पर्यटन और औद्योगिक दिशा में ध्यान नहीं दिया तो हवाई सेवा के लिए ट्रैफिक मिलना मुश्किल हो जाएगा।

कोटा सेंड स्टोन मार्बल ग्रेनाइट उद्योग संघ के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार जैन ने कहा कि कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट राज्य में जयपुर के बाद पहला आयोजन कोटा में होने जा रहा है। फेडरेशन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हैं। सभी व्यापारी एवं उद्यमियो की जिम्मेदारी बनती है कि इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाएं।

सभी को मिलकर शहर की सभी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने में प्रशासन नगर निगम के साथ मिलकर उन्हें पूरा करने का प्रयास करना होगा। पर्यटन स्थलों पर जो भी खामियां हैं, उन्हें संबंधित विभागों के सामने रखकर दुरुस्त करवाना होगा।

फेडरेशन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोटा व्यापार महासंघ पूरी तरह से ट्रेवल मार्ट में सहयोग कर रहा है। व्यापार महासंघ की समन्वयक समिति के संयोजक सुरेंद्र गोयल विचित्र एवं सह संयोजक अनिमेष जैन द्वारा इस दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने इस अवसर पर औद्योगिक संगठनों एवं उद्योग से जुड़े उद्यमियों की कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट पयर्टन ओद्योगिक समन्वयक समिति के माध्यम से सहयोग को लेकर इसके गठन की घोषणा की।

कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के संयोजक अनिल मूंदड़ा एवं होटल फेडरेशन कोटा के कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता ने बताया कि इसमें संयोजक राजेश गुप्ता, सहसंयोजक देवेंद्र कुमार जैन एवं सदस्य के रूप में राजेंद्र कुमार जैन, गणपत लाल शर्मा, विपिन सूद, महावीर जैन, बीके गुप्ता, हरीश प्रजापति, रविंद्र लोहड़िया, अमित सिंघल, जम्बु कुमार जैन, मनीष बंसल, भगवान न्याति, मुकेश गुप्ता, मनीष माहेश्वरी, श्याम अग्रवाल, जयपाल एवं मनोज मालूजीवाला सदस्य मनोनीत किए गए है।