कोटा के छोटे से गांव में फिल्माया श्री श्याम भजन लोगों को भाया

0
19

कोटा। क्रिएटिव फ्रेंड्स प्रोडक्शन द्वारा जय श्री श्याम भजन का भक्तिमय फिल्मांकन किया गया है। यह गीत सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर धूम मचा रहा है और लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।

गीत के मधुर स्वर के साथ ही इसका फिल्मांकन बेहद ही मार्मिक है। डायरेक्टर भुवनेश महावर ने बताया कि जय श्री श्याम भजन को चंद्रेसल गांव के पास स्थित एक छोटे से गांव में फिल्माया गया है, इसकी पूरी शूटिंग ओरिजनल लोकेशन पर की गई हैं, जहां पर सभी कच्चे मकान हैं और भारत की प्राचीन परंपराओं को भी इस सॉन्ग में समेटा गया है।

श्री खाटू श्याम जी महाराज का यह भजन बेहद मार्मिक है, जिसमें एक नन्ही सी बालिका अपनी मां को ठीक करने के लिए खाटू श्याम जी का स्मरण करती है और उसके बाद वह उसकी मां बिल्कुल ठीक हो जाती है। भुवनेश महावर विक्की ने बताया कि जय श्री श्याम सॉन्ग को लेखक सुधाकर शर्मा जो मुंबई में विख्यात हैं। वे 5500 से ज्यादा गाने कर चुके हैं, उनके द्वारा यह गीत लिखा गया है।

प्रोड्यूसर सुप्रिया मेर ने बताया कि सिंगर सतीश धेहरा ने इस गीत को गाया है, जिन्होंने लम्बे समय तक रविन्द्र जैन के साथ कई गाने किए हैं। साथ ही कई बड़े गाने भी उनके बड़े पर्दे पर आए हैं। लाइन प्रोड्यूसर के रूप में प्रमुख सहयोग सुभाष सोरल का रहा है। सॉन्ग में कैमरामैन त्रिलोक वैष्णव, प्रोडक्शन टीम में जीतू, सुल्तान, अंशुल, आशीष, स्टील कैमरा में धर्मेंद्र के मुख्य भूमिका रही है।

सिंगर व म्यूजिक डायरेक्टर सतीश ने इस गीत को बेहद ही मन को छू जाने तक की गहराई दी है, इस गीत में मुख्य कलाकारों में आदविका ने बेटी, लक्ष्मी शर्मा ने मां और दिलीप पाटीदार ने पिता का रोल किया है। इस सॉन्ग के पोस्टर का विमोचन शुक्रवार को कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मुंबई से आए सुधाकर शर्मा एवं सतीश धेहरा ने कोटा की लोकेशन को काफी पसंद किया और कहा कि आने वाले समय में वह कोटा में और भी फिल्मों को लाने का प्रयास करेंगे।

विधायक संदीप शर्मा ने इस दौरान कहा कि कोटा में पर्यटन की अपार संभावना है। धार्मिक नगरी के रूप में कहें, चाहे प्राकृतिक सौंदर्य की बात कहें, चंबल का सुंदर और अद्भुत विहंगम दृश्य मन को लुभाता है।

राज्य सरकार भी पूरा प्रयास कर रही है कि कोटा में पर्यटन विकसित हो, यदि फिल्में यहां आएंगी तो उस टीम का पूरा सपोर्ट किया जाएगा। सरकार की ओर से जो भी मदद हो सकेगी, उसे करने का प्रयास किया जाएगा।

विक्की ने कहा कि हम चाहते हैं कि कोटा के कलाकार आगे बढें। कोटा में नई फिल्में आए, नए प्रोडक्शन हाउस आए, ताकि कोटा में रोजगार बढ़े और यहां के युवाओं को बड़े शहरों में स्ट्रगल के लिए नहीं जाना पड़े।