सर्राफा व्यापारियों की गुणवत्ता और विश्वसनीयता का मुख्य केंद्र है बंगाली कारीगर: विचित्र
कोटा। हाड़ौती का सर्राफा बाजार सोने चांदी के आभूषणों में गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध है और इसकी विश्वसनीयता बंगाली कारीगरों पर टिकी हुई है। यह बात बंगाली स्वर्ण कला समिति की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथग्रहण समारोह में श्री सर्राफा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल विचित्र ने कही।
रविवार को सनाढ्य भवन में आयोजित इस समारोह में विचित्र ने बंगाली कारीगरों से कहा कि पूरा सर्राफा बाजार आपके भरोसे पर टिका हुआ है। बंगाली कारीगरों द्वारा बनाए गए आभूषणों को सर्राफा स्वर्णकार व्यापारी विश्वास के सहारे ग्राहकों को बेचते हैं। इसलिए यह भरोसा हमेशा कायम रखें।
समारोह में मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के महामंत्री अशोक माहेश्वरी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष शेख नजरुल इस्लाम, मंत्री संजय भौमिक, कोषाध्यक्ष रिजाल हक सरकार, उपाध्यक्ष तोहिद मल्लिक सहित पूरी कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।
इस अवसर पर माहेश्वरी ने कहा कि जल्द ही आप सभी व्यापारियों और जनसहयोग से कोटा को पर्यटन नगरी के रूप में एक नई पहचान मिलेगी। जिसके लिए पिछले छः महीने से भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। क्योंकि कोटा की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अब यह क्षेत्र ही एकमात्र विकल्प है।
कार्यक्रम में चौथमाता स्वर्ण रजत व्यापार समिति के अध्यक्ष आत्मदीप आर्य, श्री स्वर्ण रजत व्यापार समिति के सचिव रामचरण सोनी, कैट के जिलाध्यक्ष अनिल मूंदड़ा, मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष भुवनेश सोनी, समाजसेवी संदीप भाटिया और पूर्व पार्षद नसरिन मिर्जा भी उपस्थित थे।

