कोटा की छवि बिगाड़ने के प्रयास पर फिट्जी के निदेशक गोयल को कोर्ट ने भेजा नोटिस

0
61

कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी भी हैं गवाह

कोटा। Case against fiitjee: पिछले दिनों देशभर में बिना किसी पूर्व सूचना के अपनी कक्षाएं बंद करने के बाद चर्चा में आए इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी के संस्थान फिट्जी के खिलाफ कोटा शहरवासियों में भी नाराजगी है। फिट्जी द्वारा लगातार देश के समाचार पत्रों में विज्ञापन जारी कर कोटा को ‘सुसाइड सिटी ऑफ इंडिया‘ छापकर बदनाम किया गया था।

इसके बाद कोटा व्यापार महासंघ और स्थानीय नागरिकों ने इसके लिए परिवार अदालत में दिया था। यह परिवाद 2016 में दिया गया था। इस परिवाद की सुनवाई न्यायालय में विचाराधीन है। इस मामले में कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी भी गवाह हैं तथा वरिष्ठ पत्रकार मनोहर पारीक ने इस संबंध में अदालत में परिवाद दिया था।

इस मामले में परिवादी मनोहर पारीक ने बताया कि कॅरियर सिटी कोटा इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए देश में अलग पहचान रखती है। हर वर्ष लाखों की संख्या में विद्यार्थी अपने सपनों को साकार करने कोटा आते हैं।

ऐसे में फिट्जी कोचिंग संस्थान द्वारा विज्ञापन जारी किया गया एवं कोटा को ‘सुसाइड सिटी ऑफ इंडिया’ दर्शाया गया है, जो कि काफी घृणास्पद है। न्यायालय विशिष्ट न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, एनआई प्रथम कोटा की ओर से फिट्जी के कार्यकारी प्रभारी एवं निदेशक डीके गोयल को नोटिस भिजवाया गया है।

मामले में पैरवी कर रहे एडवोकेट देवेन्द्र वर्मा ने बताया कि फिट्जी के द्वारा कोटा की छवि धूमिल करने का कृत्य किया गया है, जिससे पूरे देश में कोटा के प्रति घृणा एवं तिरस्कार का भाव पैदा हुआ है। शहर की अर्थव्यवस्था के लिए कहीं से भी उचित नहीं है। भारतीय दंड संहित की धारा 500 के तहत अपराध की श्रेणी में आता है।

उल्लेखनीय है कि घृणित विज्ञापन प्रकाशित करने के बाद कोटा शहरवासियों में संस्थान के खिलाफ रोष था और कोटा व्यापार महासंघ की अगुवाई में कई क्षेत्रों में प्रदर्शन भी किया गया था। फिट्जी संस्थान के खिलाफ नारे लगाए गए थे। स्थानीय प्रशासन से भी कार्रवाई करने की मांग की गई थी।

देशभर में फिट्जी कोचिंग की करीब 72 शाखाएं संचालित है। पिछले दिनों हाल ही में मध्यप्रदेश के भोपाल सहित दिल्ली-एनसीआर में संचालित फिट्जी के कई सेंटर अचानक बंद हो गए। इसके बाद पूरे देश में अभिभावकों ने फीस लौटाने की मांग करते हुए संस्थान के खिलाफ मुकदमे दर्ज करा दिए। इसके बाद से ही फिट्जी के मालिक डीके गोयल पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है।