लोक सभा स्पीकर के ओएसडी बनने पर आईएएस राजेश गोयल का अभिनन्दन
कोटा। प्रादेशिक सेवारत वैश्य संस्था द्वारा गुरुवार को झालावाड़ रोड स्थित माहेश्वरी भवन पर राजेश गोयल (IAS) को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का ओएसडी बनने परसमारोह में अभिनन्दन किया गया। समारोह में विशिष्ट अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी एवं एडिशनल एसपी तरुणकांत सोमानी का भी स्वागत किया।
इस अवसर पर नवनियुक्त ओ एस डी राजेश गोयल ने कहा कि कोटा शहर की अर्थव्यवस्था को नई गति देने के लिए कोटा के व्यापारियों एवं वैश्य समाज ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। वे स्वयं कोटा के व्यापारी परिवार से जुड़े हुए हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोटा की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं।
वर्तमान में होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन, कोटा व्यापार महासंघ द्वारा कोटा को औद्योगिक एवं पर्यटक नगरी बनाने की दिशा में आगे बढ़ाने का लिए कार्य कर रहे हैं। उनका प्रयास होगा कि कोटा की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने के लिए सभी को साथ मिलकर इस दिशा में नई योजनाओं की शुरुआत करनी चाहिए।
कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोटा की वर्तमान में अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है। कोचिंग व्यवसाय में आए गतिरोध को दूर करने के लिए शहर को पर्यटन औद्योगिक विकास के लिए यहां के व्यापारी वर्ग निरंतर कार्य कर रहे हैं।
हमें पूरा विश्वास हैं की लोकसभा अध्यक्ष की प्रेरणा व सहयोग से हाड़ौती के पर्यटन एवं औद्योगिक विकास की गति को एक नया बल मिलेगा। उसके लिए सभी को संयुक्त प्रयास करने की आवश्यकता है, ताकि यहां पर रोजगार के साधन उपलब्ध हो सके।
उन्होंने राजेश गोयल के ओएसडी नियुक्त होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि राजेश गोयल कोटा के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं कोटा व्यापार महासंघ के मार्गदर्शक रहे राम प्रकाश गोयल के सुपुत्र हैं। जिन्होंने शहर के व्यापार को बढ़ाने के लिए व्यापारी प्रतिनिधि के रूप में कार्य किया है। हमें विश्वास है कि इस महत्वपूर्ण पद पर इनकी नियुक्ति से कोटा में पर्यटन और औद्योगिक विकास की दिशा को नई गति मिलेगी।
लोकसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में नई गतिविधियां संचालित होंगी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तरुण सोमानी ने कहा कि हम लोग क्षेत्रीय व्यापार संघो के सहयोग से शहर के बाजारों व शहर को अतिक्रमण मुक्त पार्किंग युक्त एवं सुंदरता प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। इसमें सभी का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
अध्यक्ष हुकुम मंगल एवं महामंत्री प्रकाश तापड़िया ने बताया कि इस अवसर पर प्रादेशिक सेवारत वैश्य संस्था के उपाध्यक्ष राजेंद्र जैन, कोषाध्यक्ष मुकेश गुप्ता, पुरुषोत्तम चित्तौड़ा, रविंद्र जिंदल, परमानंद गोयल, उपेंद्र धूत, रमेश विजय, रवि खंडेलवाल, नरसिंह चित्तौड़ा, द्वारका प्रसाद बंसल, अजय कुमार गुप्ता, रमेश गोयल, रवि खंडेलवाल, रमेश विजय, राजेश कुमार जसोरिया आदि कई समाज बन्धु उपस्थित थे।

