प्रॉपर्टी डीलर्स व्यवसायियों ने रियल एस्टेट में चल रही मंदी को लेकर चिंता जताई
कोटा। न्यू कोटा प्रॉपर्टी डीलर्स समिति की साधारण सभा की बैठक एवं सावन की फुहार कार्यक्रम बूंदी रोड स्थित एक रिसॉर्ट पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ अध्यक्ष क्रांति जैन महासचिव अशोक माहेश्वरी थे ।
इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि कोटा की अर्थव्यवस्था वर्तमान समय के लिए चुनौती पूर्ण बनी हुई है, जिसके चलते सभी व्यवसाय में गतिरोध पैदा हुआ है। इसको लेकर कोटा व्यापार महासंघ पूरी तरह चिंतित है। पिछले दो वर्षों में कोचिंग व्यवसाय में आए गतिरोध के कारण सभी क्षेत्र के व्यवसाय में भारी गिरावट देखी जा रही है, जिसके चलते कोई भी व्यवसाय ऐसा नहीं है, जिसमें गिरावट नहीं देखी गई हो।
उन्होंने कहा कि एक ही क्षेत्र में हुए भारी निवेश के चलते उसमें आए गतिरोध के कारण इस तरह के परिणाम सामने आ रहे हैं। वर्तमान में कोटा को पर्यटन के क्षेत्र में, औद्योगिक विकास के क्षेत्र में हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं। साथ ही कोटा को प्रमुख व्यापारिक केंद्र बनाने के क्षेत्र में भी कोटा व्यापार महासंघ निरंतर प्रयासरत है। धीरे-धीरे महासंघ सफलता की ओर बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि कोटा की अर्थव्यवस्था एवं रोजगार को स्थायित्व देने के लिए इन क्षेत्रों को आगे बढ़ाने के लिए संयुक्त प्रयास करने होंगे। इसके लिए कोटा के सभी व्यापारियों एवं उद्यमियो को आगे आना होगा। इस तरह का माहौल बनाकर नए क्षेत्र को विकसित करना होगा, जिसकी आज आवश्यकता महसूस की जा रही है।
इस अवसर पर माहेश्वरी ने कहा कि हम पर्यटन की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं। पिछले समय की परिस्थितियों को देखते हुए इस बात का आभास हो चुका था कि आने वाला समय कोटा की अर्थव्यवस्था रोजगार और व्यवसाय के लिए चुनौती पूर्ण दोर से गुजरेगा। निश्चित ही आने वाला समय कोटा की व्यावसायिक गतिविधियों को नई दिशा एवं गति देने के लिए हम जरूर कामयाब होंगे ।
न्यू प्रॉपर्टी डीलर्स समिति के अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा एवं सचिव मणिराज सिंह ने कहा कि पिछले दो वर्षों में राज्य के अन्य क्षेत्रों में प्रॉपर्टी के दामों में तेजी आई, लेकिन कोटा शहर में इस क्षेत्र में ठहराव और निरंतर गिरावट महसूस की जा रही है, जिसे प्रॉपर्टी व्यवसायियों पर भारी कुठाराघात हुआ है।
उन्होंने कोटा व्यापार महासंघ द्वारा कोटा की नई अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए किए जा रहे प्रयासों को पूर्ण समर्थन देते हुए कहा कि महासंघ इस दिशा में जो भी कदम उठाएगा उनकी संस्था उसमें भरपूर सहयोग देगी। आने वाले समय में कोटा में पर्यटन, औद्योगिक एवं प्रमुख व्यापारिक केंद्र बनाने की दिशा में जो भी कदम उठाया जाएगा उसको वे पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।

