कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट के सफल आयोजन के लिए कोर टीम का अभिनंदन
कोटा। दी एसएसआई एसोसियेशन द्वारा शुक्रवार को पुरुषार्थ भवन पर कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के ऐतिहासिक आयोजन व हाड़ोती के पयर्टन मानचित्र को राष्ट्रीय स्तर पर लाने के प्रयासों के लिए कठिन परिश्रम सफलता एवं बेहतरीन मैनेजमेंट के लिए होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के पदाधिकारियों का अभिनंदन किया गया।
एसोसियेशन के अध्यक्ष मनोज राठी एवं सचिव आशुतोष जैन ने बताया कि इस अवसर पर होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया, कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता, सचिव कोशल बंसल, मुख्य सलाहकार अनिल मूंदड़ा, कोटा ट्रैवल मार्ट के कोटा व्यापार महासंघ समन्यवक समिति के संयोजक सुरेंद्र गोयल विचित्र, सह संयोजक अनिमेष जैन, ट्रेवल मार्ट औद्योगिक संगठन समन्यवक समिति के संयोजक देवेंद्र जैन, चंबल फिल्म फेस्टिवल के अध्यक्ष कपिल सिद्धार्थ सहित कई पदाधिकारियों का हार्दिक अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन का अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि वर्तमान में कोटा की अर्थव्यवस्था चुनौती पूर्ण दोर से गुजर रही है, जिसे पटरी पर लाने की आवश्यकता है। इसके लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे। हमें औद्योगिक विकास, शैक्षणिक कोचिंग क्षेत्र में आए ठहराव को दूर करने एवं पर्यटन के क्षेत्र में चलाई गई मुहिम को अंतिम पायदान पर पहुंचने के लिए आगे आना होगा।
माहेश्वरी ने कहा कि ट्रेवल मार्ट सभी के सहयोग से पूरी तरह सफल रहा। इसके लिए उन्होंने कोटा व्यापार महासंघ, दी एसएसआई एसोसियेशन, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, कोटा विकास प्राधिकरण, नगर निगम, पर्यटन विभाग, वन विभाग, जिला उद्योग केंद्र, यहां के जनप्रतिनिधि, सोशल मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का भी भरपूर सहयोग रहा।
इसके साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जिनकी प्रेरणा व सहयोग से इस आयोजन को भरपूर सफलता मिली। इस आयोजन में देश के 26 राज्यों से 1000 के करीब टूर ऑपरेटर यूट्यूबर्स, ब्लॉगर्स, नेशनल मीडिया और करीब 300 से अधिक राजस्थान लोक कलाकारों ने भाग लिया, जो पूरे राज्य के हर सभांग से कोटा बुलाये गए थे।
माहेश्वरी ने कहा कि हमने पूरे राजस्थान के होटल फेडरेशन राजस्थान पर्यटन से जुड़े लोग होटल व्यवसाइयों को भी कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट में आमंत्रित किया था, जिनकी आवास और भोजन व्यवस्था भी फेडरेशन द्वारा की गई। 2000 से अधिक लोगों के प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था 50 से अधिक टेंपो ट्रेवल 100 से अधिक टैक्सियां बसे पूरी व्यवस्था बनाए रखने के लिए फेडरेशन द्वारा आरक्षित की गई थी।
सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने एवं व्यवस्थाओं को अंजाम देने में होटल फेडरेशन की 400 सदस्यों की टीम ने रात दिन मेहनत करके इन व्यवस्थाओं को संभाला। बाहर से आए सभी अतिथियो ने यहां के आतिथ्य सत्कार का आनंद लिया और पूरी तरह से इस ट्रैवल मार्ट को सराहा।
माहेश्वरी ने विश्वास व्यक्त किया कि निश्चित ही हम ट्रैवल मार्ट के माध्यम से हाड़ोती के पर्यटन को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान बना पाएंगे। जो ट्यूर ओपरेटर्स ट्रैवल मार्ट में भागीदारी निभाने आये थे, उन्हें 15 से 20 साल तक का अनुभव था।
माहेश्वरी ने कहा कि निश्चित ही हम राष्ट्रीय स्तर की आइटनरी में शामिल होंगे। ट्रैवल मार्ट के माध्यम से हाड़ोती के पर्यटन को राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर लाना है, उसमें जरूर सफल होंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा भी विशेष सहयोग मिला, जिन्होंने देश भर के टूर ऑपरेटर्स को कोटा में भागीदारी निभाने के लिए आमंत्रित किया।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय पर्यटन विभाग के निदेशक अरुण श्रीवास्तव एवं संजय के.आर. सचान पर्यटन सूचना अधिकारी के नेतृत्व में 25 सदस्यों की टीम ने कोटा मे प्रवास करके ट्रेवल मार्ट मे भागीदारी निभाई। इसी के साथ राजस्थान पर्यटन विभाग की कमिश्नर रुक्मणी रियार, आनन्द त्रिपाठी सहित कई बड़े अधिकारियों की टीम ने 3 दिन तक कोटा रुककर कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के आयोजन को सफल बनाने में लगी रही।
इसी के साथ होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान, संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा एवं सचिव रणविजय सिंह सहित उनकी पूरी टीम और होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के सभी संभागों के अध्यक्ष महामंत्री जिन्होंने 3 दिन तक कोटा प्रवास किया, उन सभी का कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में पूर्ण भागीदारी निभाने से यह आयोजन ऐतिहासिक बना।

