कोटा कर्मचारी सहकारी समिति की आमसभा में 22% लाभांश राशि की घोषणा: डॉ.मीनू

0
12

आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक हर समस्या में सदस्यों के साथ है समिति:

कोटा। कोटा कर्मचारी सहकारी समिति लिमिटेड 108 की 105वीं आम सभा रविवार को ओडिटोरियम भवन परिसर कृषि भवन, दरबार पेट्रोल पम्प के समीप नयापुरा में आयोजित की गई। आम सभा में सदस्यों को 10 प्रतिशत लाभांश व 12 प्रोत्साहन राशि की घोषणा, 151 वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान और आई चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।

रेडक्रॉस सोसायटी के स्टेट प्रेसिडेंट व कोटा नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला, विधायक संदीप शर्मा, महापौर राजीव अग्रवाल, कोटा सरस डेयरी के अध्यक्ष चेनसिंह राठौड़, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष प्रेमचंद गोचर, श्री हितकारी विद्यालय सहकारी समिति की अध्यक्ष सूरज बिरला, कोटा महिला नागरिक सहकारी बैंक की अध्यक्ष मंजू बिरला, एडिशनल रजिस्ट्रार एवं कोटा सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक बलविन्दर गिल, उपभोक्ता होलसेल भण्डार की महाप्रबंधक बीना बैरवा, सचिव विमल जैन, उपाध्यक्ष रासबिहारी पारीक ने सतरंगी सहकार झंडारोहण कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया।

अध्यक्ष मीनू बिरला ने इस अवसर पर संस्था को वट वृक्ष बनाने वाले पूर्व अध्यक्ष सहकार नेता श्रीकृष्ण बिरला के कार्यों को याद किया। उन्होंने कहा कि संस्था में बैंकिंग सुविधा,संस्था का भवन, संस्था कंप्यूटराइज्ड भी उनके कार्यकाल में हुई।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का मार्गदर्शन संस्था को सदैव प्राप्त होता है। संस्था के जरूरतमंद सदस्यों को उनकी आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक आवश्यकताओं की पूर्ति करने में समिति सदैव सदस्यो के साथ रही है।

संस्था के सचिव विमल चंद जैन ने अपने उद्बोधन मे संस्था की गतिविधियों और प्रगति की जानकारी दी। जैन ने कहा कि संस्था को गति देने के लिए नागरिक बैंक के अध्यक्ष राजेशकृष्ण बिरला का विशेष सहयोग रहा है।

राजेश कृष्ण बिरला ने कहा कि सहकारिता एक मिशन है। साझा हित पर आधारित, लोकतांत्रिक प्रबंधन, आर्थिक स्वावलंबन, सामाजिक एकता सहकारिता से संभव है। इसे केवल संस्थाओं तक सीमित न रखकर, समाज परिवर्तन में एक व्यापक आंदोलन के रूप में देखा जाना चाहिए।

विधायक संदीप शर्मा ने श्रीकृष्ण बिरला के कार्यो को याद करते हुए कहा कि उनके परिश्रम से संस्था वट वृक्ष बन चुकी है। राकेश जैन ने अपने कहा कि 105 वर्षो के सफर के बाद भी एक रुपये का भी एनपीए न होना संस्था की सफलता की निशानी है। सरस डेयरी के अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़ ने कहा कि संस्था की सफलता उसके वित्तीय आकडे बोलते हैं।

151 वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान
सचिव विमल जैन व उपाध्यक्ष रासबिहारी पारीक ने बताया कि आमसभा 2 सत्रों में आयोजित की गई। प्रथम सत्र में वरिष्ठ 151 सदस्यों को प्रशस्ति पत्र, शाल, माला पहनाकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया। द्वितीय सत्र में समिति की गतिविधियों को सदस्यों के सामने पेश किया। आमसभा में गत अधिवेशन की कार्यवाही का वाचन एवं पुष्टि, अंकेक्षण रिपोर्ट का अनुमोदन किया और 22 प्रतिशत लाभांश व प्रोत्साहन राशि की घोषणा की गई।