कोटा। कोटा विकास प्राधिकरण (KDA) से संबद्ध कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन द्वारा बालाजी मार्केट स्थित ऑडिटोरियम में वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया।अध्यक्ष योगेश शर्मा ने मंचासीन अतिथियों एवं सभी उपस्थित सदस्यों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
अध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा, “हमारा संगठन निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है। सभी संवेदकों के सहयोग और समर्थन से ही हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर पा रहे हैं। कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन न केवल सदस्यों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि कोटा के समग्र विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।” मंच संचालन मुख्य संरक्षक के जी माहेश्वरी ने किया एवं वर्ष भर का आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत कर केडीए निर्माण संबंधी विषयों पर चर्चा तथा भविष्य की कार्ययोजना प्रस्तुत की।
महामंत्री कन्हैया शारदा ने सामाजिक सरोकारों के कार्यो का प्रतिवेदन सदन के समक्ष रखा। वहीं मुकेश नंदवाना ने केडीए बनने के बाद संवेदकों के लंबित बकाया भुगतान, धरोहर राशि प्रत्याभूति राशि व रजिस्ट्रशन नवीनीकरण सहित कई समस्याओं के निराकरण व समाधान पर मंच से चर्चा की गयी।
संस्था के अंकेक्षक सीए प्रियंक काबरा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सदस्यता की मजबूती, निविदाओं की शर्तें एव केडीए से संवाद, पारदर्शिता के मुद्दे, निर्माण कार्यों में गुणवत्ता नियंत्रण एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्षों एवं कार्यक्रम सहयोगी भामाशाहों को स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया। वहीं वर्षों से सक्रिय रहे वरिष्ठ सदस्यों को भी संगठन की ओर से शाब्दिक स्वागत किया गया। साथ ही कार्यक्रम में केडीए से निर्माण संबंधित प्रस्तावों एवं समस्याओं पर भी विचार-विमर्श हुआ, जिन पर सदस्यों ने सभा स्थल पर एजेंडे अनुसार प्राप्त प्रस्ताव एवं सुझावो का करतल ध्वनि से अनुमोदन किया।
कोटा में विकास के नए आयाम स्थापित करें
कार्यक्रम में स्टेट चेयरमैन रेडक्रॉस एवं कोटा नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेशकृष्ण बिरला का अध्यक्ष योगेश शर्मा एवं उनकी कार्यकारिणी ने बुके एवं दुपट्टा पहनाकर अभिनन्दन किया। उन्होंने एसोसिएशन की सक्रिय भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा, “कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन केवल निर्माण कार्यों तक सीमित न रहकर सामाजिक विकास एवं जनहित में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है। संघर्ष और समर्पण के बल पर ही कोई संगठन आगे बढ़ता है। कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन ने जो कार्य किए हैं, वे सराहनीय हैं।” बिरला ने कहा, “कोटा में विकास के नए आयाम स्थापित करने में ठेकेदारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। आप सभी की मेहनत और ईमानदारी से ही शहर में सुंदर और मजबूत निर्माण संभव हो पाए हैं।
इस अवसर पर मुख्य संरक्षक के.जी. माहेश्वरी ने कहा कि सभी सदस्यों को एकजुटता से कार्य करते रहना चाहिए, जिससे संगठन और अधिक प्रभावी बने। केडीए के साथ बेहतर संवाद स्थापित करके और अपनी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाकर हम निश्चित रूप से आगे बढ़ेंगे। अंत में संस्था के उपाध्यक्ष मुकेश नंदवाना ने सभी का आभार व्यक्त किया।

