कोटा। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की ओर से 13 दिसम्बर को दोपहर 2:30 बजे माहेश्वरी जलसा होटल छावनी में अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया जायेगा।
कैट के कोटा जिला के अध्यक्ष अनिल मूंदड़ा एवं सचिव देवेंद्र कुमार जैन ने बताया कि समारोह में कैट के राष्ट्रीय महासचिव एवं चांदनी चौक दिल्ली के सांसद प्रवीण खंडेलवाल, प्रदेश अध्यक्ष राजू मंगोडीवाला, प्रदेश महासचिव हेमन्त प्रभाकर, प्रदेश सचिव अशोक माहेश्वरी और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोज गोयल का अभिनन्दन किया जाएगा।
इस समारोह मे अतिथियो द्वारा स्वदेशी पर्यटन, स्वदेशी उत्पाद, एवं स्वदेशी डेस्टिनेशन मैरिज को बढ़ावा के संदर्भ मे विस्तृत चर्चा की जाएगी। समारोह में कैट कोटा जिला के सदस्य एवं गणमान्य सदस्य भाग लेंगे।

