कैट के माध्यम से हाड़ोती के पर्यटन स्थलों का राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार किया जाएगा: खंडेलवाल

0
30

स्वदेशी उत्पाद एवं स्वदेशी पर्यटन पर 1 मई से दिल्ली में भव्य प्रदर्शनी का आयोजन होगा

कोटा। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) राजस्थान इकाई की एक बैठक शनिवार को राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद प्रवीण खंडेलवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। कैट के कोटा जिला अध्यक्ष अनिल मूंदड़ा एवं सचिव देवेंद्र कुमार जैन ने बताया कि बैठक में राजस्थान कैट के प्रदेश अध्यक्ष राजू मगोड़ीवाला, महासचिव हेमंत प्रभाकर, प्रदेश सचिव, अशोक माहेश्वरी एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार गोयल सहित हाडोती के कैट के सदस्य शामिल थे।

इस अवसर पर कैट के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि उन्हें देश की अर्थव्यवस्था को स्थायित्व देने के लिए एवं विदेशी ब्लैक मेलिंग से बचने के लिए स्वदेशी उत्पादन की बिक्री एवं उपभोक्ताओं तक स्वदेशी वस्तुओं को ही पहुंचाने का संकल्प लेना पड़ेगा।

आज हमें आत्मनिर्भर भारत बनाने की दृष्टिकोण को देखते हुए और हमारे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए इस बात की आवश्यकता है। इससे देश का उद्योग व्यापार बढ़ेगा और रोजगार के भरपूर साधन उपलब्ध होंगे। साथ ही विदेश में जाने वाली हमारी भारी भरकम पूंजी देश में ही रहेगी और विदेशों का दबाव भी हमारे देश पर कम होगा।

आम उपभोक्ताओं को भी सस्ती दरों पर माल उपलब्ध होगा। स्थानीय उत्पादन की मांग बढ़ने से बेरोजगारी में कमी आएगी और सभी को रोजगार मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि हम आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की ओर अग्रसर होंगे। जिन समय केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में कटौती की गई, उस समय नवरात्र एवं दीपावली के सीजन में 6.50 लाख करोड़ का व्यवसाय पूरे देश में हुआ।

उन्होंने होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी द्वारा उठाई गई इस मांग का पूरा समर्थन करते हुए कहा कि हम स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के साथ-साथ स्वदेशी पर्यटन को भी बढ़ाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे। क्योंकि स्वदेशी पर्यटन बढ़ेगा। हमारे भारतीयों द्वारा लाखों करोड़ों रुपये विदेशी पर्यटनों पर खर्च कर दिए जाते हैं। उसकी जगह आज स्वदेशी पर्यटन को आगे बढ़ाया जाता है तो निश्चित ही हमारा पर्यटन बढ़ेगा। क्योंकि हमारे पास दुनिया से कई बेहतरीन पर्यटन स्थल भारत में हैं।

उन्होंने कहा कि 1 से 4 मई 2026 तक दिल्ली के प्रगति मैदान में लगने वाले सबसे बडे स्वदेशी उत्पादन के मेले में एक बड़ा पांडाल भारतीय पर्यटन का भी लगाया जाएगा, जिसमें पूरे देश के सभी राज्यों के पर्यटन स्थलों का प्रदर्शन एवं चित्रण किया जाएगा।

खंडेलवाल ने अशोक माहेश्वरी के इस आग्रह को भी स्वीकार किया कि कोटा हाड़ोती के ट्रेवल मार्ट का प्रसार प्रचार प्रमोशन कैट के माध्यम से पूरे देश में किया जाएगा। हाड़ोती के खूबसूरत पर्यटन स्थलों को कैट की पूरे देश की 26 राज्यों की 48000 संस्थाओं के माध्यम से 9 करोड़ व्यापारियों तक पहुंचाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वे केंद्र सरकार से यह भी मांग करेंगे कि देश में इस तरह की नीतियां एवं इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया जाए, जिससे स्वदेशी पर्यटन और स्वदेशी उत्पादन का उपयोग हमारे देशवासी कर सकें। राजस्थान कैट राजस्थान के अध्यक्ष राजू मंगोडीवाला एवं महासचिव हेमंत प्रभाकर ने कहा कि कैट इकाई द्वारा कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट का पूरे राज्य में प्रचार प्रसार किया जाएगा।

कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष एवं राजस्थान कैट के सचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कैट आज देश के करोड़ों व्यापारियों का नेतृत्व करने वाली एक ऐसी संस्था बन गई है, जो राष्ट्रीय स्तर पर व्यापार उद्योग और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नीतिगत फसलों मैं अपनी पूरी दखल अंदाजी रखती है।

उन्होंने पर्यटन को एक बहुत बड़ा व्यवसाय बताते हुए कैट के राष्ट्रीय महासचिव से स्वदेशी पर्यटन को बढ़ावा देने का आग्रह किया। उन्होंने इसे कैट के राष्ट्रीय एजेण्डे में शामिल करने की मांग भी की। उन्होंने कैट के राष्ट्रीय महासचिव से आग्रह किया कि हाड़ोती क्षेत्र के पर्यटन स्थलों को कैट की 48 हजार संस्थाओं के माध्यम से पूरे देश के सभी क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया जाए।

कैट के कोटा जिला अध्यक्ष अनिल मूंदड़ा एवं सचिव देवेंद्र कुमार जैन ने अपने स्वागत भाषण में राष्ट्रीय महासचिव से आग्रह किया कि कैट का एक राष्ट्रीय सम्मेलन कोटा में आयोजित किया जाए, जिसमें देश भर के कैट के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया जाए। कोटा इकाई इस सम्मेलन का पूरा आतिथ्य सत्कार करने को तैयार है। समारोह का संचालन कर रहे कैट के कोषाध्यक्ष मनोज मालूजीवाला ने सभी का आभार एवं धन्यवाद दिया।