कैट की महिला इकाई कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में अपना सहयोग प्रदान करेगी

0
69

ट्रैवल मार्ट समन्वयक समिति में नीलिमा संयोजक, भाविका सहसंयोजक मनोनीत

कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन एवं कैट महिला इकाई के साथ शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कैट महिला ईकाई की अध्यक्ष नीलिमा विजय, सचिव भाविका एवं अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कोटा में कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के आयोजन की संपूर्ण जानकारी कैट की महिला इकाई की पदाधिकारियों को दी।

कैट की महिला इकाई की अध्यक्ष नीलिमा विजय एवं सचिव भावना ने बताया कि कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट का आयोजन हाड़ोती को पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए बहुत बड़ा आयोजन है।

वे कैट के माध्यम से देशभर में मौजूद सभी इकाइयों के माध्यम से इसका भरपूर प्रचार प्रसार कर हाड़ोती के पर्यटन स्थलों के अवलोकन के लिए आमंत्रण देंगे। उनका प्रयास होगा कि कोटा में कैट का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हो, जिससे यहां के पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार हो सके।

इस अवसर पर कैट के जिला अध्यक्ष अनिल मूंदड़ा ने कहा कि उन्होंने कैट का राष्ट्रीय सम्मेलन कोटा में करने का प्रस्ताव कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल को भेज रखा है। उनका प्रयास है कि देशभर में कैट के 26 प्रान्तो के प्रतिनिधियों को कोटा में बुलाकर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाए।

उन्होंने कहा कि वे कैट के प्रतिनिधियों को हाडोती के पर्यटन स्थलों का भी अवलोकन कराएंगे। ताकि राष्ट्रीय स्तर पर हाड़ोती के पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार हो सके। फेडरेशन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि इस तरह के सेमिनार कॉन्फ्रेंस सम्मेलन जैसे आयोजन मे आने वाली सभी प्रतिभाओं को हाडोती के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाया जाना चाहिए।

आने वाले वर्ष में कोटा टेंट डीलर समिति द्वारा राष्ट्रीय स्तर का एक महासम्मेलन कोटा में होने जा रहा है, जिसमें पूरे राज्य के करीब 15 हजार टेंट व्यवसाई भाग लेंगे। इससे यहां के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों का भी प्रचार प्रसार होगा। अन्य संस्थाओं को भी हाड़ोती के पर्यटन के कार्यक्रम बनाना चाहिए।

इस अवसर पर कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में प्रचार प्रसार और आयोजन में सहयोग प्रदान करने के लिए कैट की महिला इकाई की अध्यक्ष नीलिमा विजय को संयोजक एवं सचिव भाविका को सहसंयोजक मनोनीत करते हुए 2, 3 एवं 4 जनवरी को होने वाले कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया। इस अवसर पर सेविनियर समन्वयक रिषभ भार्गव भी मौजूद थे।