केशवपुरा में हुए अग्निकांड के लिए अग्निशमन विभाग एवं KEDL जिम्मेदार: व्यापार संघ

0
18

कोटा। केशवपुरा क्षेत्र में हुए भीषण अग्निकांड को लेकर आज कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी के नेतृत्व में महासंघ के सचिव मुकेश भटनागर व अन्य पदाधिकारियों ने केशवपुरा व्यापार संघ के अध्यक्ष दिनू बंजारा के साथ घटना स्थल का जायजा लेकर पीड़ित और क्षेत्र के व्यापारियों से अग्निकांड की जानकारी ली।

व्यापारियों ने महासचिव अशोक माहेश्वरी को बताया कि कल दिन से ही बार-बार बिजली की ट्रिपिंग के चलते खम्बो पर स्पार्किंग होने से शाम को मोबाइल की दुकान पर शॉर्ट सर्किट हुआ। उसके चलते मोबाइल शॉप पर आग लगी, जो शुरुआत में बहुत धीमी गति से देखी जा रही थी और धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया।

महासंघ के सचिव मुकेश भटनागर ने बताया कि मुझे जैसे ही इसकी जानकारी मिली में घटनास्थल पर पहुंचा और मैंने फायर ब्रिगेड ऑफिस को आग लगने की सूचना दी। फायर ब्रिगेड घटना स्थल पर पहुंची तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया और पास की सात दुकानों को भी लपेटे में ले लिया था।

पहले आयी फायर ब्रिगेड का नोजल खराब होने के कारण वह पानी नहीं दे पा रही थी और दूसरी फायर ब्रिगेड को आने में 10 से 15 मिनट विलंब हुआ जिससे यह गंभीर अग्निकांड हुआ। केशवपुरा व्यापार संघ के अध्यक्ष दीनू बंजारा ने बताया कि KEDL और अग्निशमन विभाग की लापरवाही से इस अग्निकांड से पीड़ित व्यापारी पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं।

केशवपुरा व्यापार संघ ने पीडित व्यापारियों के साथ मिलकर सुबह दादाबाड़ी थाने में जाकर KEDL के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिला प्रशासन से पीड़ित व्यापारियों को पुनर्वास व उचित मुआवजा दिलाने की मांग की।

कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने इस घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए व्यापारियों को हुए भारी नुकसान को गंभीरता से लेते हुए कहा कि व्यापार महासंघ इस घटना के कारणो की जांच की मांग करता है। दोषी विभाग को चाहिए कि जिन व्यापारियों का सब कुछ बर्बाद हो चुका है, उन्हें पुनर्वास के लिए मुआवजा दिया जाए। जिससे वह अपना व्यापार पुनः संचालित कर सके।

उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। इसके लिए अग्निशमन विभाग और KEDL उचित सतर्कता बरतते और अपने उपकरणों और बिजली की सप्लाई को दुरस्त रखते तो यह हादसा नहीं होता। इस भीषण गर्मी में बार बार बिजली की ट्रिपिंग होने से कई जगह हादसे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग भी अपनी दमकलों के रखरखाव को दुरुस्त रखें। ताकि घटना की सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर जाकर आग को फैलने से रोका जा सके।

उन्होंने नगर निगम के प्रतिपक्ष नेता विवेक राजवंशी को घटनास्थल पर बुलाकर व्यापारियों की पीड़ा से अवगत कराया। प्रतिपक्ष नेता विवेक राजवंशी ने हादसे पर गहरा दुख करते हुए पीड़ित व्यापारियों को सांत्वना देते हुए कहा कि इस अग्निकांड की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएगी और दोषी अधिकारियों को नहीं बख्शा जाएगा। हम जिला प्रशासन से व्यापारियों के पुनर्वास और मुआवजा दिलाने के लिए भी प्रयास करेंगे और ऐसी घटनाओं को रोके जाने का भी पूरा प्रयास किया जाएगा।