केडीए पर्यटन स्थलों के रखरखाव व मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त करने के लिए कटिबद्ध

0
59

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन का प्रतिनिधिमंडल केडीए सचिव से मिला

कोटा। कोटा विकास प्राधिकरण के शहर को अतिक्रमण मुक्त एवं पर्यटन स्थलों के रखरखाव व मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त करने के लिए कटिबद्ध है। केडीए सचिव मुकेश चौधरी ने शुक्रवार को होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के प्रतिनिधिमण्डल को इस मामले में भरोसा दिलाया है।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के एक प्रतिनिधिमंडल ने इससे पहले कोटा विकास प्राधिकरण के सचिव मुकेश चौधरी से भेंट की। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया एवं ट्रेवल मार्ट के संयोजक अनिल मूंदड़ा ने बताया कि कोटा निरंतर पर्यटन नगरी के रूप में आगे बढ़ रहा है। पयर्टन की दिशा में बड़े-बड़े आयोजन किये जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि कोटा में 2, 3 और 4 जनवरी 2026 को पर्यटन का महाकुंभ कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट का आयोजन हो रहा है। आज तक इस तरह के मार्ट जैसे बडे आयोजन प्रदेश की राजधानी में ही होते आए हैं। यह पहला अवसर है, जब संभाग स्तर पर कोटा को इस आयोजन को आयोजित करने के पहला अवसर मिला है। निश्चित ही हाड़ोती के पर्यटन विकास के लिए बहुत बड़ा आयोजन है।

अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने KDA सचिव को बताया कि इस आयोजन में देशभर के हजारों टूर ऑपरेटर्स ट्रेवल एजेंसियों के संचालक यूट्यूबर्स, ब्लॉगर्स आदि अपनी भागीदारी निभाने के साथ साथ हमारे पर्यटक स्थलों की सुंदरता और यहां की व्यवस्थाओं का भी अवलोकन करेंगे। किसी भी क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ाने के लिए वहां की मूलभूत सुविधाएं, पर्यटन स्थलों की खूबसूरती आने वाली अतिथियों को नजर आए।

उन्होंने KDA सचिव से आग्रह किया कि पर्यटन स्थलों को पूरी तरह से सुंदर बनाया जाए, जो भी रखरखाव में कमी आ रही है, उसे दूर किया जाए। पर्यटन स्थलों तक पहुंचाने के मार्ग से अतिक्रमण को हटाया जाए। उस स्थान पर स्वच्छता प्रदान कर हरियाली विकसित की जाए। सड़कों की मरम्मत की जाए, ताकि ट्रेवल मार्ट के दौरान आने वाले अतिथियों को कोटा के बारे में एक अच्छा संदेश हम दे सके।

इस अवसर पर कोटा विकास प्राधिकरण KDA के सचिव मुकेश चौधरी ने कहा कि कोटा विकास प्राधिकरण बरसात के बाद से ही शहर की सभी मूलभूत व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगा हुआ है। उन्होंने उसी समय अधिकारियों को बुलाकर शहर के पर्यटन स्थलों की खामियां एवं अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में जहां-जहां भी स्ट्रीट लाइट, फाउंटेन बंद पड़े हुए हैं, उनको भी शुरू किया जाए। पर्यटन स्थलों को सुंदर व सुविधायुक्त बनाया जाए।

इस अवसर पर अशोक माहेश्वरी ने कहा कि होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन, नगर निगम, फॉरेस्ट एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ भी शीघ्र ही संबंधित विभागों की समस्याओं, यातायात, स्वच्छता, अतिक्रमण, एवं पर्यटन स्थलों के रखरखाव से संबंधित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भी उनके साथ बैठक का आयोजन करेगा।