केंद्र की श्रमिक विरोधी नीतियों के विरोध में 9 जुलाई को बैंकों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल

0
18

कोटा। एआईबीईए, एआईबोओए एवं बेफी के आव्हान पर केंद्रीय श्रम संगठनों की मांगों के समर्थन में और केंद्र सरकार की जन एवं श्रमिक विरोधी नीतियों के विरोध में 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल करने का निर्णय लिया है।

राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन कोटा इकाई के सचिव पदम कुमार पाटोदी ने बताया कि बैंक कर्मी हड़ताल के दिन प्रातः 10.30 बजे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय के सामने एकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगे। उसके पश्चात अन्य श्रमिक संगठनों के साथ कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन में शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि बैंकों के निजीकरण, पर्याप्त कर्मचारियों की भर्ती, आउटसोर्सिंग पर पाबंदी लगाने, ग्राहकों के लिए बैंकों में सेवा शुल्क कम करने, ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने तथा पांच दिवसीय बैंकिंग व्यवस्था लागू करने, कॉरपोरेट ऋणों की तत्काल वसूली करने आदि मांगों को लेकर हड़ताल में जाने का निश्चय किया है।

केंद्रीय श्रमिक संगठनो के आव्हान पर देश के करोड़ों श्रमिक, कर्मचारी, किसान, एवं मजदूर 9 जुलाई को केंद्र सरकार की जन एवं श्रम विरोधी नीतियों के विरोध में हड़ताल करेंगे।