ऊर्जा मंत्री ने डीएसओ को दिए राशन डीलर की अनियमितता की जांच के निर्देश
कोटा। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने मंगलवार रात को कनवास क्षेत्र के लोढाहेड़ा, गंगापुर, गुंजारा, सामरिया, सिमलिया आदि गांवों में रात्रि चौपाल की। सर्द रात के बावजूद भारी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने रात्रि चौपाल में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान ग्रामीणों की शिकायत पर मंत्री नागर ने खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने और जल संसाधन विभाग के 2 साल में किए गए घटिया कार्यों की जांच के निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल के दौरान किसानों ने खाद न मिलने और विक्रेता द्वारा कालाबाजारी की शिकायत की। किसानों ने खाद विक्रेताओं द्वारा तय कीमत से अधिक वसूलने के भी आरोप लगाए। जिस पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने तुरंत कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक अतीश कुमार शर्मा से फोन पर वार्ता की।
उन्होंने निर्देश दिए कि प्राइवेट और अन्य खाद विक्रेता के जितने भी स्टॉक हैं, उन्हें रोककर आने वाला खाद आगे से कृषि पर्यवेक्षक और राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में ही बांटा जाए। उन्होंने कहा कि अनावश्यक अटैचमेंट न देकर सिर्फ खाद की बिक्री हो। जिससे किसानों की समस्या का समाधान हो सकेगा।
ग्राम पंचायत बांस्याहेडी के सिमलिया गांव में ग्रामीणों ने जल संसाधन विभाग द्वारा नहर के गेट को 2 साल से नहीं बदलने की शिकायत की। ग्रामीणों ने कहा कि और नहर में गेट लगाने के बजाय लोहे की चादर फंसाकर कामचलाऊ व्यवस्था कर रखी है।
नहर में प्रेशर से पानी आने पर खेतों में भर गया। इसके बावजूद भी जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता ने पानी भराव की समस्या के अस्थाई समाधान के लिए नहर को तोड़कर सिंचाई का बहुमूल्य पानी नदी में बहा दिया। जबकि टूटी नहर की मरम्मत भी नहीं कराई गई।
इस कारण से पानी टेल तक नहीं पहुंचा और खेत सिंचाई के जल से वंचित हो गए। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने इस संबंध में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत से फोन पर बात की।उनको जल संसाधन विभाग के कामों में हो रहे भ्रष्टाचार से अवगत कराया।
मंत्री नागर ने रावत से 2 वर्षों के कार्यों की जांच के लिए विजिलेंस टीम बनाने का भी आग्रह किया। उन्होंने हरिश्चंद्र सागर परियोजना और सावन भादौ परियोजना की नहर मरम्मत की जांच के लिए भी आग्रह किया।
इस दौरान टोल्या, मामोर आदि गांवों में महिलाओं ने राशन नहीं मिलने की शिकायत की। जिस पर मंत्री नागर ने जिला रसद अधिकारी कुशाल बिलाला से बात कर राशन की शिकायत के निस्तारण के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने राशन डीलर द्वारा राशन सामग्री में की जा रही अनियमितता की जांच कराने को भी कहा।

