कोटा। MSME EXPO Kota: केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि कृषि के बाद देश में सबसे अधिक रोजगार एमएसएमई सेक्टर द्वारा प्रदान किया जाता है। वे शुक्रवार को दशहरा मैदान में आयोजित MSME EXPO का शुभारंभ कर रही थीं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस सेक्टर से 26 करोड़ से अधिक लोग रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। देश की जीडीपी में 30%, मैन्युफैक्चरिंग में 45% और एक्सपोर्ट में 40% योगदान इसी सेक्टर का है। इस वर्ष के केंद्रीय बजट में एमएसएमई के क्लासिफिकेशन को संशोधित किया गया है ताकि उद्यमों को अधिकतम लाभ मिल सकेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने बीते 10 वर्षों में एमएसएमई को प्रोत्साहन देने के लिए वित्तीय सहायता, तकनीकी मदद, स्किल ट्रेनिंग और विपणन सुविधा जैसे अनेक कदम उठाए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पब्लिक प्रोक्योरमेंट पॉलिसी के तहत सरकारी खरीद में 25% एमएसएमई से करना अनिवार्य कर दिया गया है, जिससे छोटे उद्योगों को सीधा लाभ मिल रहा है।
फूड प्रोसेसिंग सेक्टर की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए मंत्री ने कहा कि रेडी-टू-ईट और रेडी-टू-कुक फूड की अंतरराष्ट्रीय मांग तेजी से बढ़ रही है। कोटा में उपलब्ध कृषि उत्पादों को आधार बनाकर फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री को विकसित किया जाएगा, जिससे किसानों को बेहतर मूल्य और नए रोजगार के अवसर मिल सकें। मंत्री ने उद्यमियों से आह्वान किया कि वे उद्यम पोर्टल और जेम पोर्टल पर पंजीकरण कर केंद्र सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं।
कार्यक्रम को राजस्थान सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर ने भी संबोधित किया। उन्होंने बताया कि राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट में हुए कुल 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू में से 28 लाख करोड़ रुपये के एमओयू केवल ऊर्जा क्षेत्र में हुए हैं।
उन्होंने कहा कि निवेशकों को अब प्रदेश में पर्याप्त बिजली आपूर्ति मिलेगी। सौर ऊर्जा से उत्पादित बिजली की दरों को घटाकर 2.18 रुपये प्रति यूनिट किया गया है, जबकि पीएम सूर्यघर योजना के तहत घर की छतों पर सौर प्लांट लगाने वालों को सब्सिडी दी जा रही है। आगामी वर्षों में किसानों को दिन में सिंचाई के लिए बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।
शुभारंभ से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने प्रदर्शनी में लगाई गई विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन किया और उद्यमियों से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं और सुझाव सुने।
विधायक संदीप शर्मा, विधायक कल्पना देवी, एसएसआई एसोसिएशन कोटा के संस्थापक संरक्षक गोविंदराम मित्तल, नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज राठी, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन, एसोसिएशन के पदाधिकारीगण तथा देशभर से आए MSME उद्यमी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

