ऊर्जा मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से विद्युत अधिकारियों की बैठक ली, निर्देश दिए
कोटा/ जयपुर। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विद्युत अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें जयपुर, जोधपुर, अजमेर तीनों डिस्कॉम समेत सभी जिलों के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान मंत्री श्री नागर ने सभी उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराने और निर्बाध बिजली आपूर्ति करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि तय समय पर नए कनेक्शन जारी कर पेंडेंसी एक माह में समाप्त करें। उन्होंने पेंडिंग कृषि कनेक्शन समय पर जारी करने का रोडमेप तैयार करने के भी निर्देश दिए। अधिकारियों ने विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करते हुए विभाग की आगामी रणनीति का ब्यौरा दिया। साथ ही, विद्युत चोरी रोकने, लॉस कम करने की बात कही।
बैठक में जयपुर से प्रमुख शासन सचिव, ऊर्जा अजिताभ शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डिस्कॉम आरती डोगरा वीसी उपस्थित रहे। कोटा से अधीक्षण अभियंता कोटा वृत्त एससी जांगिड़, अधिशासी अभियंता जिला खंड आशीष जौहरी, अधिशासी अभियंता आरडीएसएस कोटा रविन्द्र गौतम वीसी से जुड़े।

